EVM के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, सुरक्षा प्रोटोकॉल है बहुत सख्त: ओपी रावत

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने वोटिंग मशीन ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर बयान दिया है। ओपी रावत ने कहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
सुरक्षा प्रोटोकॉल इतना शख्त है कि जब भी स्ट्रांग रूम खोला जाता है, उस समय सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों वहां होते हैं। उनकी मौजूदगी में ईवीएम मशीनों को बाहर निकाला जाता है। मॉक पोल भी आयोजित किया जाता है।
OP Rawat, Former Chief Election Commissioner: In fact when making EVM ready for the polling, a mock poll is again conducted at polling station where all the polling agents are asked to vote & then count, so all these arrangements ensure that EVMs can't be tampered with. https://t.co/X0ozHNtsbz
— ANI (@ANI) May 22, 2019
ओपी रावत ने आगे कहा कि वास्तव में जब ईवीएम को वोटिंग के लिए तैयार किया जाता है, तो मतदान केंद्र पर फिर से एक मॉक पोल आयोजित किया जाता है, जहां सभी पोलिंग एजेंटों को वोट देने और फिर गिनती करने के लिए कहा जाता है, इसलिए ये सभी व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS