पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि: राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
X
दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। अटल बिहारी वाजपेयी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस मौके पर दिल्ली में अटल समाधि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने श्रद्धांजलि अर्पित की

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य और पोती निहारिका ने आज उनकी पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' - अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। अटल बिहारी वाजपेयी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 7: 30 बजे पर अटल समाधि पहुंचे और इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी अटल जी पर बनाई गई एक पेंटिंग का अनावरण किया।

Tags

Next Story