Petrol Diesel Price: मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल पर राहत की उम्मीद को झटका, नहीं घटेगी एक्साइज ड्यूटी

देश में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की बढ़ी हुई कीमतों में कटौती का इंतजार हर आम आदमी कर रहा है। महंगाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, सरकार पेट्रोल डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty ) को कम नहीं करने के मूड में नजर आ रही है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने के लिए कई बार जीएसटी (GST) पर भी चर्चा हुई, सरकार ने राज्य सरकारों से वैट कम करने के लिए कहा, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की राहत तेल की कीमतों पर लोगों को नहीं मिली है। बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। अभी भी कीमतें वहीं हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 44वें दिन दरें स्थिर बनी हुई हैं।
पिछली बार 6 अप्रैल को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। अप्रैल महीने में डीजल-पेट्रोल के दाम 21 गुना बढ़े। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये हैं, वहीं मुंबई जैसे महानगर में पेट्रोल की ताजा कीमत 120 रुपये प्रतिलीटर है। ऐसे इसलिए है क्योंकि जिस कीमत पर हम लोग पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं, उस पर 47 फीसदी टैक्स सरकार लेती है। एक्साइज ड्यूटी के अलावा राज्य सराकर वैट भी लगाती हैं।
अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर, तो इसमें 49.09 रुपये का सरकारी टैक्स लगता है, जिसमें आपका 27.90 रुपये उत्पाद शुल्क और 17.13 रुपये वैट है, जो राज्य सरकार आम आदमी से लेती है। अभी तक दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 120.51 और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। हर दिन सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव 6 बजे बदले जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS