Captain Abhimanyu: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर लकी साबित हुए कैप्टन अभिमन्यु, 36 साल बाद लगातार दूसरी बार किसी दल को मौका

Captain Abhimanyu: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर लकी साबित हुए कैप्टन अभिमन्यु, 36 साल बाद लगातार दूसरी बार किसी दल को मौका
X
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ( Former Finance Minister of Haryana Capt Abhimanyu) ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, मैने केवल उसे पूरी निष्ठा व लगन से निभाया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भाजपा (BJP) ने इतिहास रचा है। पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। यूपी में 36 साल बाद ऐसा हुआ है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में लगातार दूसरी बार किसी दल को जनता ने सरकार बनाने का अवसर दिया है। यूपी में 403 सीटों में से बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए थी, लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी को 255 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से पार है। वहीं सपा को 111 सीटें मिली हैं।

हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ( Former Finance Minister of Haryana Capt Abhimanyu) ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, मैने केवल उसे पूरी निष्ठा व लगन से निभाया है। यह जीत पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति और पार्टी के सभी नेताओं की मेहनत का परिणाम है।

आदित्यनाथ योगी की करिश्माई जोड़ी के दम पर यूपी में भाजपा फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत के लिए चुनावी रणनीति की व्यूह रचने में कई दिग्गजों की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस टीम में भाजपा के रणनीतिकारों में शुमार कद्दावर नेता कैप्टन अभिमन्यु भी शामिल रहे, जिन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी के रूप में अपने रणनीतिक कौशल का दमदार परिचय दिया।

किसान आंदोलन के असर वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत की राह आसान की। कैप्टन अभिमन्यु ने वेस्ट यूपी की हर सीटों पर स्थानीय स्तर पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा, जनसंपर्क के जरिये सीधे जनता से संवाद किया। भाजपा के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी और लंबे किसान आंदोलन के बावजूद कैप्टन अभिमन्यु की चुनावी रणनीति और राजनीतिक क्षमता का ही परिणाम है, कि वे चुनाव में भाजपा नेतृत्व की उम्मीदों पर अपनी राजनीतिक क्षमता के प्रदर्शन में खरे उतरे। उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि भाजपा के लिए कैप्टन अभिमन्यु शुभ हैं।

Tags

Next Story