बिहार के सारण में एक घर के अंदर बड़ा धमाका, अब तक 6 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सारण में एक घर के अंदर बड़ा धमाका, अब तक 6 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका एक पटाखा कारोबारी के घर के अंदर बताया गया है। कारोबारी की पहचान शब्बीर हुसैन के तौर पर हुई है।

बिहार (Bihar) के सारण जिले (Saran District) के खोदाईबाग गांव में रविवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal firecracker factory) में बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके के दौरान कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी भी घर के नीचे 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका एक पटाखा कारोबारी के घर के अंदर बताया गया है। कारोबारी की पहचान शब्बीर हुसैन के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि घर एक नदी के किनारे पर है, जिसकी वजह से घर का एक हिस्सा गिर गया। पड़ोसियों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला इमारत पूरी तरह ढह गई। अभी भी घर के नीचे 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।


बिहार के सारण एसपी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि छपरा में विस्फोट से एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हम विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि हादसे के वक्त घर और बगल के मकान में 10 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो मलबे में दब गए हैं। जिनको निकालने के लिए रेस्क्यू टीम काम में जुटी हुई है। जिस घर में धमाका हुआ है। वहां पटाखों का इस्तेमाल होता था। अचानक घर में धमाका हुआ और करीब एक घंटे तक घर में लगातार धमाके होते रहे। लगातार होते रहे धमाकों की वजह से पुलिस और प्रशासन की टीम घर के करीब नहीं पहुंच सकी। फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए रेस्क्यू जारी है।

Tags

Next Story