भारत-चीन के तनाव पर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले - सीमा पर हालात गंभीर, बातचीत से ही निकालना पड़ेगा हल

भारत और चीन के बीच तनाव कम होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। इसका कारण ये है कि चीन लगातार अपनी हरकतों से भारत को उकसाने की कोशिश करता रहता है। इसी बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बयान जारी कर कहा है कि सीमा पर हालात अभूतपूर्व बने हुए हैं। बातचीत से ही हल निकालना जरूरी है।
रूस में हुई थी भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात
बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की थी। ये मीटिंग करीब ढ़ाई घंटे तक चली थी। इसके बाद दोनों के बीच सीमा पर विवाद खत्म करने के लिए पांच सूत्री सहमति भी बनी थी। इसके बाद यह भी तय किया गया था कि दोनों देश अपनी बातचीत जारी रखेंगे और सीमा पर तनाव को कम करने और सैनिको को हटाने का काम तेजी से करेंगे।
सीमा के अलावा सैटेलाइट से भी निशाना बना रहा है चीन
चीन ने भारत की जमीन के अलावा उसकी सैटेलाइट्स को भी निशाना बनाने की कोशिश की है। रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने वर्ष 2007 से लेकर अबतक भारतीय सैटेलाइट्स कम्युनिकेशंस पर कई बार साइबर हमला किया है। इस बात का खुलासा अमेरिका के चीन एयरोस्पेस स्टडीज इंस्टिट्यूट (सीएएसआई) ने के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट से हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS