Video: जब PM मोदी ने आधी रात को जयशंकर का खटखटाया फोन, सवाल करते हुए पूछा- जागे हो?

Video: जब PM मोदी ने आधी रात को जयशंकर का खटखटाया फोन, सवाल करते हुए पूछा- जागे हो?
X
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधी रात को आए फ़ोन का किस्सा सुनाया।

राजनीति में उच्च पदों पर आसीन नेता या मंत्री के बारे में आम जनता की यह धारणा है कि वह एक गंभीर व्यक्तित्व वाले व्यक्ति होते हैं। लेकिन सत्ता से जुड़े लोगों के जीवन में कई दिलचस्प किस्से या घटनाएं होती हैं। ऐसा ही ठीक देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) के साथ हुआ जब आधी रात को उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का फोन आया।

दरअसल भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछले साल तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी आधी रात की चर्चा का जिक्र किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि मुझे याद है कि पिछले साल आधी रात को अफगानिस्तान (Afghanistan) के मजार-ए-शरीफ में हमारे वाणिज्य दूतावास (Commerce embassy) के पास हमला हुआ था।

हम ताजा घटनाक्रम पर नजर रख रहे थे और फोन के जरिए वहां के अधिकारियों के संपर्क में थे। तभी मेरा फोन बजा। आमतौर पर जब प्रधानमंत्री फोन ( PM phone call) करते हैं तो कॉलर आईडी नहीं दिखाई देती है। मैं थोड़ा हैरान हुआ लेकिन मैंने फोन उठा लिया। फोन प्रधानमंत्री का ही था। मेरे फोन उठाते ही उन्होंने सबसे पहला सवाल पूछा कि क्या आप जाग रहे हो? मैंने कहा हां सर मैं जाग रहा हूं।

उस समय रात के 12.30 बज रहे थे, उन्होंने कहा, अच्छा.. आप टीवी देख रहे हो... वहां क्या हो रहा है? मैंने कहा कि हमला हो रहा है, भारतीयों की मदद की जा रही है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अच्छा, जब सब कुछ खत्म हो जाए तो मुझे फोन करना। मैंने उनसे कहा कि सर अभी दो-तीन घंटे और लगेंगे। जब यह खत्म हो जाएगा, तो मैं आपको यहां (PMO) बता दूंगा। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे फोन करना।

जयशंकर ने आगे कहा कि मैं आपको यह सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इससे पता चलता है कि सरकार में बैठे लोग, जिनके साथ आप काम कर रहे हैं, वह कितने सक्रिय हैं या कितने संवेदनशील हैं। हमारे प्रधानमंत्री में यह अनोखा गुण है कि वह अच्छे और बुरे हर समय के लिए तैयार रहते हैं। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे (US visit) पर हैं।

वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शामिल हुए। इसके अलावा वह कई द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। उनके पास मीडिया, व्यवसायियों और अन्य क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत के कई कार्यक्रम भी हैं। वह अपने समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और जो बाइडेन प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए 25 सितंबर को वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे।

Tags

Next Story