विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- QUAD का सीमा विवाद से लेना-देना नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- QUAD का सीमा विवाद से लेना-देना नहीं
X
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने साफ शब्दों में कहा कि भारत (India) का क्वाड (quad) का हिस्सा बनना और चीन (China) के साथ सीमा विवाद (border dispute) में कोई संबंध नहीं है।

भारत (India) के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने बुधवार को कतर इकोनोमिक फोरम (Qatar Economic Forum) की बैठक को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी बात यह भी है कि क्या भारत-चीन (India-China) पारस्परिक संवेदनशीलता एवं सम्मान पर आधारित रिश्ते बना सकते हैं? क्या वे पारस्परिक लाभ (Benefit) को देखते हुए साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने साफ शब्दों में कहा कि भारत (India) का क्वाड (quad) का हिस्सा बनना और चीन (China) के साथ सीमा विवाद (border dispute) में कोई संबंध नहीं है। विदेश मंत्री (foreign Minister) ने यह भी कहा कि क्वाड के सदस्य देशों के बीच वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अपना एजेंडा है।

जी-7 देशों के साथ काम करने को उत्सुक

भारत और चीन सीमा विवाद (India and China border dispute) क्वाड के अस्तित्व में आने से पहले का है। कई मायनों में यह एक चुनौती और समस्या है। जो क्वाड से अलग है। बेशक, फिलहाल यहां दो बड़े मुद्दे हैं, जिनमें से एक सैनिकों की तैनाती का मुद्दा है। जोकि खासकर लद्दाख (Ladakh) में।

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जी-7 देशों के साथ काम करने को उत्सुक है। जी-7 के देशों ने हाल में एक बैठक के दौरान चीन (China) के खरबों रुपए के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव प्रोजेक्ट (Belt and Road Initiative Project) से मुकाबला करने के लिए उसी तरह की परियोजना बिल्ड बैक बेटर व‌र्ल्ड (Build Back Better World) (B3W) को शुरू करने पर जोर दिया है।

Tags

Next Story