Fabindia: फैब इंडिया ने शुरू किया 'जश्न-ए-रिवाज' कैंपेन, बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल

Fabindia: फैब इंडिया ने शुरू किया जश्न-ए-रिवाज कैंपेन, बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल
X
फैब इंडिया कंपनी ने दीपावली को लेकर एक कैंपेन शुरू किया लेकिन इस कैंपेन का नाम विवादों में है। जिसको लेकर बीजेपी सांसद ने बहिष्कार और विरोध की अपील लोगों से की है।

गारमेंट्स और होम फर्निशिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी फैब इंडिया कंपनी ने दीपावली को लेकर एक कैंपेन शुरू किया लेकिन इस कैंपेन का नाम विवादों में आ गया है और इसको लेकर बीजेपी के एक सांसद ने फैब इंडिया के बहिष्कार की अपील की है। जश्न-ए-रिवाज नाम का कैंपेन शुरू किया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद बीजेपी के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि गारमेंट्स और होम फर्निशिंग बेचने वाली कंपनी फैब इंडिया का बहिष्कार करें। उन्होंने लिखा कि दीपावली जश्न ए रिवाज नहीं है। कंपनी के कैंपेन नेम को लेकर सांसद ने आपत्ति जताई है। ट्वीट कर लिखा कि दीपावली जश्न-ए-रिवाज नहीं है। इसका विरोध और बहिष्कार होना चाहिए फैब इंडिया को ऐसे जानबूझकर किए गए दुस्साहस के लिए आर्थिक लागत का सामना करना पड़ेगा।

Tags

Next Story