Fact Check: कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ नहीं हुई कोई FIR

Fact Check: कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ नहीं हुई कोई FIR
X
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया है।

किसान आंदोलन को लेकर स्वीडिश की पर्यावण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग पर पुलिस की एफआईआर की खबर को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि हमने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया है।

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया है। यह केवल 'टूलकिट' क्रिएट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस उस मामले की जांच करेगी।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त प्रवीर रंजन ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर ग्रेटा के टूलकिट से विदेशी साजिश बेनकाब हुई है। दिल्ली पुलिस ने क्रिएटर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि यह खालिस्तान समर्थक समूह द्वारा लिखा गया था। हमने एफआईआर में किसी का नाम नहीं लिया है। यह केवल 'टूलकिट' वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शुरूआत में ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस ने धारा 120-B, 153-A के तहत केस दर्ज किया। उनके खिलाफ सायबर सेल में कुल 4 मामले दर्ज किए गए। इस तरह की कई खबरे चल रही थीं। ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा था कि मैं अब भी किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को समर्थन दे रही हूं। किस भी तरह की नफरत, धमकियां और मानवाधिकारों के हनन से इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला।

Tags

Next Story