Fact Check: प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के तहत सभी को मिलेगी 4 हजार रुपये की मदद, जानें सच

प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना को लेकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि देश के सभी युवाओं को 4 हजार रुपये की मदद मोदी सरकार की तरफ से की जाएगी। इस मैसेज के वायरल होते ही पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया गया है।
प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना को लेकर दावा
सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना को लेकर दावा किया गया कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस के निःशुल्क ईलाज के लिए सभी युवाओं 4000 की मदद की जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख 18 अगस्त 2021 बताई थी। इस योजना वाले फोटो पर पीएम मोदी की फोटो भी लगाई गई है।
ये है सरकार की योजना
जबकि सच्चाई तो ये है कि वैसे इस योजना के तहत सरकार 60 साल की उम्र तक पहुंचकर लोग अपनी जमा राशि को सुरक्षित योजना में रखते हैं। इस योजना में 60 साल की उम्र तक कोई शख्स पैसा जमा करता है तो उसे पेंशन तुरंत मिल जाती है। 10 साल के बाद प्रिंसिपल अमाउंट वापस किया जाता है।
लेकिन जब पीआईबी की तरफ से फैक्ट चेक किया गया तो दावा फर्जी निकला है। टीम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS