Fact Check: 'क्या वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से कट जाएंगे 350 रुपए', चुनाव आयोग का ये मैसेज हुआ वायरल, जानें सच

Fact Check: क्या वोट नहीं डालने पर बैंक खाते से कट जाएंगे 350 रुपए, चुनाव आयोग का ये मैसेज हुआ वायरल, जानें सच
X
चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से एक मैसेज वायरल (Message Viral) बताया जा रहा है कि अगर आप चुनाव में वोट नहीं करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे।

सोशल मीडिया (Social Media) पर चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से एक मैसेज वायरल (Message Viral) बताया जा रहा है कि अगर आप चुनाव में वोट नहीं करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपये कट जाएंगे। ये मैसेज व्हाट्सएप पर शेयर हो रहा है, अगर आपको भी इस तरह के मैसेज आया है तो आप भी सावधान हो जाएं और अपनी नोलेज को बढ़ा लें कि ये एक तरह फर्जी मैसेज बताया जा रहा है कैसे....

चुनाव आयोग की टीम ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शिकायत की है कि सोशल मीडिया पर आयोग की तरफ से एक मैसेज वायरल किया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तरफ से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि अब जो भी नागरिक वोट नहीं देगा उसके बैंक खाते से 350 रुपये काट लिए जाएंगे। इस मैसेज की जानकारी मिलेत ही आयोग ने पुलिस से संपर्क किया।

जानकारी के लिए बता दें कि आयोग से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट ने जांच पड़ताल शुरू कर रही है। सोशल मीडिया के जरिए व्हाट्सएप पर इस मैसेज की जांच की जा रही है। साथ ही चुनाव आयोग की तरफ से इस मैसेज को फर्जी बताया गया है। जो बिलकुल गलत है। बता दें कि अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मध्य प्रदेश में अगले साल जनवरी और फरवरी 2022 में पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले ये मैसेज वायरल होना एक गंभीर माना जा रहा है।

Tags

Next Story