फर्जी RTPCR रिपोर्ट के कारण इलाज में हुई देरी, इंजीनियर की मौत

फर्जी RTPCR रिपोर्ट के कारण इलाज में हुई देरी, इंजीनियर की मौत
X
मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) दी, जिससे उन्होंने अपने पति को खो दिया।

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इसके मद्देनजर भारत कोरोना टेस्टिंग (corona testing) का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लेकिन फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट (fake RTPCR report) के चलते इलाज में हुई देरी से एक इंजीनियर (engineer) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले के संबंध में प्रशांत विहार थाना पुलिस ने एक डॉक्टर समेत दो लोगों पर ठगी का केस दर्ज किया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है।

मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक, मृतक की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) दी, जिससे उन्होंने अपने पति को खो दिया। रोहिणी सेक्टर-9 (Rohini Sector-9) की रहने वाली मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी (Rajkumari Devi) ने कहा कि अतिरिक्त उपशिक्षा निदेशक (Additional Deputy Education Director) के पद पर कार्यरत है।

उनके पति सुंदर लाल टीपीडीडीएल (TPDDL) में मुख्य इंजीनियर थे। बीते वर्ष डॉक्टर हेमा के कहने पर उन्होंने आरटीपीसीआर और ब्लड जांच (blood test) कराई थी। डॉक्टर हेमा की ओर से भेजे गए देवेंद्र ने 18 अप्रैल को महिला के नमूने और 4 हजार रुपये लिए लेकिन इसकी रसीद नहीं दी।

फिर रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगेटिव रिपोर्ट दे दी। दो दिन बाद देवेंद्र ने सुंदरलाल के भी नमूने लिए और रुपये लेकर बाद में रसीद देने की बात कही। देवेंद्र ने 23 अप्रैल को व्हाट्सएप पर डॉक्टर लालचंदानी लैब से निगेटिव रिपोर्ट दे दी। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने आईसीएमआर की साइट पर रिपोर्ट की एसआरएफ आईडी से जांच की तो पता चला कि जांच रिपोर्ट फर्जी है।

इस बीच सुंदरलाल की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहां जांच में मालूम हुआ कि सुंदरलाल को कोरोना पॉजिटिव हैं। इलाज में देरी के कारण सुंदरलाल की हालत खराब होती गई। जिस कारण 30 अप्रैल सुंदरलाल की मौत हो गई। राजकुमारी देवी का कहना है कि यदि जांच रिपोर्ट सही होती तो समय से इलाज होने पर मेरे पति की जान बच सकती थी। पीड़िता राजकुमारी देवी की शिकायत पर जांच के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त की स्वीकृति मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Tags

Next Story