प्रसिद्ध कवि और गीतकार डॉ कुंवर बेचैन का कोरोना बीमारी से निधन, कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि, आखरी प्रस्तुति भी की शेयर

गाजियाबाद के वरिष्ठ कवि प्रसिद्ध गीतकार डॉ कुंवर बेचैन (Poet famous lyricist Dr. Kunwar bechain) का आज कैलाश हॉस्पिटल में कोरोना बीमारी से निधन हो गया। बीते कई दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। कुमार विश्वास ने लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुंवर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया। कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।
कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया pic.twitter.com/r4wOFsthHL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि बीती 12 अप्रैल को कुंवर बेचैन को दिल्ली के एक अस्पातल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से ही वह अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान कुमार विश्वास ने कुंवर बेचैन की आखिरी पंक्तियां भी साझा की।
आखिरी प्रस्तुति भी शेयर कर दी...
"पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है,
पर तू ज़रा भी साथ दे तो और बात है,
चलने को एक पाँव से भी चल रहे हैं लोग
पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है।"
गुरुदेव डॉ. कुँवर बेचैन जी की आखरी प्रस्तुति से ये अंश... Folded handsCrying face
अरे मेरे राम 😢😢 हे ईश्वर।बस भी कर 🙏😢 https://t.co/SeaDFCkde0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान 3 लाख 79 हजार 164 नए मरीज मिले हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ 2.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक पूरे देश में 1 करोड़ 50 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। ऐसे गंभीर हालात में रिकवरी रेट 1.8 फीसदी की बढ़ोतरी से दर्ज हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS