Fani Cyclone Live : चक्रवाती तूफान 'फैनी' का पल-पल का अपडेट

Fani Cyclone Live : बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व तथा दक्षिण-पश्चिम के ऊपर उठा भीषण चक्रवाती तूफान 'फानी' (Fani Cyclone) पिछले छह घंटों में 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया है और 30 अप्रैल, 2019 को फानी चक्रवाती तूफान (Cyclone Fani) साढ़े ग्यारह बजे 12.6 डिग्री उत्तर अक्षांश और देशांतर तथा 85.7 डिग्री पूर्व देशांतर पर दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तथा बंगाल के दक्षिण-पर्वू के आस-पास के क्षेत्रों में पुरी (ओडिशा) से लगभग आठ सौ किलोमीटर दक्षिण तथा विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के 620 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और त्रिंकोमली (श्रीलंका) के लगभग 660 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में केन्द्रित था। अगले 12 घंटों में इसके और अधिक तेज होने की संभावना है। यह चक्रवाती तूफान एक मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और उसके बाद उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर कमजोर पड़ जाएगा और लगभग 3 मई की दोपहर में यह पुरी के दक्षिण में गोपालपुर तथा चांदबाली के बीच ओडिशा तट को पार करेगा और इसकी अधिकतम गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे से 205 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
Fani Cyclone Live Update
* राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल: चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी घटना को संभालने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र, तमिलनाडु और केरल के 25 संवेदनशील / तटीय क्षेत्रों में कुल 47 बाढ़ बचाव और राहत टीमों को लगाया गया है। इसके अलावा, 24 टीमें एनडीआरएफ के ठिकानों पर अलर्ट स्टैंडबाय पर हैं।
National Disaster Response Force: Total of 47 flood rescue&relief teams have been prepositioned in 25 vulnerable/coastal areas of West Bengal,Odisha,Andhra,Tamil Nadu & Kerala to meet any eventuality arising due to cyclone. In addition, 24 teams are on alert standby at NDRF bases
— ANI (@ANI) May 1, 2019
* ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने चक्रवाती तूफान फैनी की तैयारियों की समीक्षा की।
Bhubaneswar: Odisha CM Naveen Patnaik reviews preparedness for #CycloneFani. pic.twitter.com/88n8mOrhIE
— ANI (@ANI) May 1, 2019
* केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम कैबिनेट सचिव से मिलने आए और चक्रवाती तूफान फैनी पर चर्चा हुई। केंद्रीय सरकार ने आपातकालीन राहत कोष के रूप में 340 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
Union Minister Dharmendra Pradhan: We came to meet the Cabinet Secretary and had a discussion on #CycloneFani. Central govt has announced Rs 340 crore as emergency relief fund. pic.twitter.com/U9gZFGLCzS
— ANI (@ANI) May 1, 2019
* पूर्वी नौसेना कमान के मुताबिक विशाखापत्तनम में मानवीय सहायता संबंधी संकटों से निपटने के लिए अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल तैनाती के लिए जहाज खड़े हैं। चक्रवाती तूफान फैनी से सामना करने के लिए गोताखोरी और मेडिकल टीमों को आंध्र प्रदेश और ओडिशा बचाव और राहत प्रयासों में वृद्धि करने के लिए तैयार रखा गया है।
नौसेना के विमान नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस देवगा और आईएनएस राजाली पर तैयार रखे गए हैं, ताकि सबसे प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया जा सके। साथ ही राहत सामग्री को बारिश से बचाने और निकासी के लिए राज्य प्रशासन द्वारा पुख्ता इंजताम किए गए हैं।
Eastern Naval Command: Naval aircraft are kept ready at Naval Air Stations, INS Dega and INS Rajali to undertake aerial survey of the most affected areas, casualty evacuation and air drop of relief material, as required by the State Administration. https://t.co/gVpxbOH3Rf
— ANI (@ANI) May 1, 2019
* भारतीय नौसेना अध्यक्ष सुनिल लांबा ने कहा कि हम चक्रवात के लिए तैयार हैं। विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान चक्रवात का सामने करने के लिए तैयार है, सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। इन कोर्डिनेशन में आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य सरकार भी चक्रवात लिए तैयार है।
Navy chief Admiral Sunil Lanba on #FaniCyclone : We are prepared for the cyclone. Eastern Naval Command at Visakhapatnam is ready, all necessary measures have been taken. In coordination with state govt of Andhra Pradesh & Odisha, we are ready for the cyclone. pic.twitter.com/WM8psFs8Rv
— ANI (@ANI) May 1, 2019
* ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों ने चक्रवाती तूफान फैनी का सामना करने के लिए तैयार है। आज दोपहर 12 बजे भद्रक के लिए रवाना हो गई हैं।
Bhubaneswar: Teams of Odisha Disaster Rapid Action Force gear up to face cyclonic storm #Fani. The teams left for Bhadrak at 12 pm today. #Odisha pic.twitter.com/wABSVEI9PI
— ANI (@ANI) May 1, 2019
निम्नलिखित तालिका में चक्रवाती तूफान के मार्ग और उसकी तीव्रता दिखाई गई है:-
चेतावनी :
भारी वर्षा की चेतावनी
उत्तर आंध्र प्रदेश : 2 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश (श्रीकाकुलम तथा विजयानगरम) जिले के छिटपुट स्थानों पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। 3 मई को अधिकतर स्थानों पर वर्षा होगी और कुछ स्थानों पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है।
ओडिशा : अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी और 2 मई को दक्षिण तटीय ओडिशा में तेज वर्षा होगी। तटवर्ती ओडिशा और ओडिशा के भीतरी जिलों में 3 मई को तेज और अत्यधिक भारी (20 सेंटीमीटर, 30 सेंटीमीटर) वर्षा होने की संभावना है। उत्तरी ओडिशा में 4 मई को भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
पश्चिम बंगाल : अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी और 3 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। 4 मई को पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी से काफी भारी वर्षा होने की संभावना है।
हवा की चेतावनी
* दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तथा बंगाल के दक्षिण-पूर्व के आस-पास के क्षेत्रों में 145-155 से लेकर 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। 1 मई की सुबह से पश्चिम-मध्य तथा बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उत्तरी तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट में हवा की गति 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 205 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
* 30 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तमिलनाडु और पुद्दुचेरी तट, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और केरल में हवा चल सकती है।
*2 मई से हवा की रफ्तार उत्तर आंध्र प्रदेश से दूर तथा ओडिशा के तटों पर हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। 3 मई को सुबह से हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 85 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है और 3 मई की शाम तक ओडिशा तट के ऊपर हवा की रफ्तार 175-184 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 205 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। उत्तर आंध्र प्रदेश के आस-पास के जिलों में हवा की रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 115 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
*2 मई को पश्चिम बंगाल तट के पास और उससे दूर हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। हवा की रफ्तार 3 मई को 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़कर 85 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। 4 मई को सुबह से हवा की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 115 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है।
समुद्र की स्थिति
* बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से तथा आस-पास के दक्षिण-पूर्व तथा पश्चिम मध्य और उत्तर तमिलनाडु, पुद्दचेरी तथा दक्षिण आंध्र प्रदेश से दूर समुद्र की स्थिति खराब है। 1 से 3 मई 2019 के बीच बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य समुद्र की स्थिति और खराब हो सकती है और 2 से 4 मई को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में समुद्र की स्थिति और खराब हो सकती है।
*1 से 3 मई के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश के आस-पास और उससे दूर समुद्र की स्थिति बहुत खराब होने की संभावना है और 2 से 4 मई के बीच ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल तटों के आस-पास और उससे दूर समुद्र की स्थिति खराब हो सकती है।
चक्रवाती लहर की चेतावनी
* ओडिशा के गंजाम, खुर्दा, पुरी तथा जगतसिंह पुर जिलों के निचले इलाकों में 1.5 मीटर की ऊंचाई से लहरें उठ सकती हैं।
मछुआरों को चेतावनी
* मछुआरों को सलाह दी गई कि वे 30 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण–पश्चिम तथा पड़ोसी दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में समुद्र में न जाएं। मछुआरों को सलाह दी गई कि 1 मई तक वे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम तथा दक्षिण मध्य के इलाकों मे और पुद्दुचेरी के आस-पास और उससे दूर, उत्तर तमिलनाडु तथा दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों में समुद्र में न जाएं। उन्हें 1 से 3 मई 2019 के बीच पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, आंध्र प्रदेश तट के आस-पास और उत्तर में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। 2 से 4 मई के लिए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे उत्तर-पश्चिम तथा निकटवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तथ पश्चिम बंगाल के तटों से दूर समुद्र में न जाएं।
* मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में गए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे शीघ्र वापस आएं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS