Fani Cyclone Live Map : फैनी तूफान ने बरपाया कहर, तीन की मौत और 160 घायल, पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू

Fani Cyclone Update Live : फैनी तूफान 200 km (Cyclone Fani) की रफ्तार से ओडिशा तटीय इलाकों के आज सुबह टकराया। खतरनाक फैनी तूफान (Fani Cyclone) का असर भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में देखा गया। इन इलाकों समेत देश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। आंध्र प्रदेश में फैनी तूफान का खतरा पूरी तरह टल गया है।
Fani Cyclone Live Update
- नावल डॉर्नियर एयरक्राफ्ट ने आज पुरी में हवाई सर्वेक्षण किया।
#WATCH Odisha: Naval Dornier Aircraft conducted aerial survey in Puri, earlier today. #CycloneFani pic.twitter.com/rTva8cneqn
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- चक्रवाती तूफान फैनी के चलते पश्चिम बंगाल का हल्दिया बंदरगाह बंद कर दिया गया है।
- पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फैनी का असर शुरू हो गया है। राज्य के दीघा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। बताया गया है कि लगभग 6 घंटे खतरा बरकरार रहेगा।
West Bengal: Visuals of heavy rainfall and strong winds from Digha. #CycloneFani made its landfall in Puri, Odisha earlier in the day. pic.twitter.com/uuFGAVimFl
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- चक्रवाती तूफान फैनी लगातार कहर वरपा रहा है। खबरों के मुताबिक चक्रवाती तूफान फैनी से तीन लोगों की मौत 160 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। प्रदेश में बिजली, टेलिफोन की सप्लाई पूरी तरह बाधित है। एनडीआरएफ व राज्य सरकार के जवान सड़क से मलबे हटाने में लगे हुए हैं।
Govt of India Spokesperson: As per telephonic information, in Puri, extensive damage to kuchha houses, old buildings and temporary shops. No confirmed report of deaths, but 160 reportedly injured. Power and telecom is completely down. NDRF & State forces are clearing roads. #Fani
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- चक्रवाती तूफान फैनी से प्रभावित लोगों को स्कूलों में शरण दी गई है।
- पश्चिम बंगाल के दीघा में चक्रवाती तूफान फैनी के कारण भारी वर्षा और तेज हवाओं का कहर जारी है। तूफान फैनी ने पहले दिन में ओडिशा के पुरी में अपनी जमीन बनाई।
West Bengal: Visuals of heavy rainfall and strong winds from Digha. #CycloneFani made its landfall in Puri, Odisha earlier in the day. pic.twitter.com/uuFGAVimFl
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- फैनी तूफान (Fani Cyclone) के बाद भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तूफान से उत्पन्न हुए मलबे को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।
#WATCH: Visuals from Biju Patnaik International Airport in Bhubaneswar after #FaniCyclone made a landfall in Puri earlier in the day. Restoration process underway. pic.twitter.com/zB9FShmLzn
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- चक्रवाती तूफान फैनी से प्रभावित लोगों को शरण देने के लिए स्कूलों को आश्रय स्थल में तब्दील कर दिया गया है।
More than 135 Temporary cyclone shelters have been opened to acomodate 70k+ needy. The shelters are equiped with basic essentials. All Govt. schools in BMC area are also being utilised as Shelters to accomodate more people if needed. #FightingFani pic.twitter.com/prvhpt1bIp
— BMC (@bmcbbsr) May 3, 2019
- एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि अब तक चक्रवात में तीन व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं। जो सावधानियां बरती गई हैं, उन्हें जारी रखना चाहिए।
SN Pradhan, DG NDRF: As of now, three persons have lost their lives in the cyclone. The precautions that have been taken should be continued. #Fani pic.twitter.com/WI9hxBQQDA
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- फैनी चक्रवात के चलते ओडिशा के केंद्रपारा में एक व्यक्ति की मौत की खबर आ रही है।
फोनी चक्रवात के चलते ओडिशा के केंद्रपारा में एक व्यक्ति की मौत की खबर#CycloneFani
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 3, 2019
- ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में तेज हवाएं और भारी बारिश का कहर जारी, बिजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दृश्य।
Odisha: Strong winds & heavy rainfall hit Bhubaneswar city; Visuals from Biju Patnaik International Airport. #CycloneFani pic.twitter.com/UtapsBEP1F
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैनी चक्रवात से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने और पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सुदान ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अफवाह पर यकीन न करें और फैनी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सीधे संपर्क करें। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर- 011-23061302/23063205/ 23061469 (fax)
Ministry has set up 24*7 Helpline number for #FaniCyclone information, assistance & support. It is:
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 3, 2019
011-23061302/23063205/ 23061469 (fax).
Ms. Preeti Sudan, Secy (HFW): donot listen to rumors; call the helpline number for any information.#SwasthaBharat
- प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में जमकर तबाही मचाई। पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इसके चलते कई इलाकों के रास्ते भी बंद हो गए हैं। अब रास्तों पर टूटे पड़े पेड़-पौधों को हटाया जा रहा है। फानी के बाद भुवनेश्वर शहर में तबाही का मंजर ऐसा रहा।
ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में चक्रवाती तूफान फोनी द्वारा मचाई तबाही का मंजर#CycloneFani pic.twitter.com/sDNgZ8MDcV
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 3, 2019
- चक्रवाती तूफान फैनी को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी पूरी तरह से अलर्ट है। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि नागरिक उड्डयन सचिव को हालात पर लगातार निगरानी रखने को कहा गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) एयरलाइंस के लिए रिवाइज्ड एडवाइजरी जारी करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
Civil Aviation Minister Suresh Prabhu: Directed Civil Aviation Secy to continuously monitor situation. DGCA will be issuing revised advisories to Airlines as&when necessary. Taking all possible steps for passenger safety and to minimize their inconvenience #CycloneFani (file pic) pic.twitter.com/NuXUhqXwAk
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी के चलते ओडिशा के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं और जमकर बारिश हो रही है। इस चक्रवात के चलते कई वाहन उड़ने लगे और पेड़-पौधे तहस-नहस हो गए।
#CycloneFani: Severe #thunderstorm with intense #rainfall and gale #windspeed reaching 140 to 150 kmph gusting to 165 kmph likely to occur at a few places in #Odisha.#FaniCyclone #Fani
— IANS Tweets (@ians_india) May 3, 2019
Video: IANS pic.twitter.com/5LNs63NeHh
- ओडिशा के भुवनेश्वर में चक्रवाती तूफान फानी जमकर कहर बरपाया। इस दौरान भुवनेश्वर के एम्स के अंडरग्रेजुएट हॉस्टल की एक छत उड़ गई।
Video clip of a roof being blown off at the undergraduate hostel in AIIMS Bhubaneshwar due to #CycloneFani #Fani #FaniCyclone #FaniUpdates pic.twitter.com/97c5ELQJ46
— Sitanshu Kar (@DG_PIB) May 3, 2019
- गुजरात ने तूफान फैनी के मद्देनजर एनडीआरएफ (NDRF) की 6 टीमों को ओडिशा के लिए रवाना कर दिया है।
Gujarat has sent 6 teams of #NDRF to #Odisha in the wake of #CycloneFani which has hit the coast of the eastern state today.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 3, 2019
- 5 मई को निर्धारित AIIMS PG परीक्षा चक्रवात फैनी के कारण भुवनेश्वर परीक्षा केंद्र पर रद्द कर दिया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तूफान खत्म होने के बाद जल्द ही दूसरी परीक्षा करवाई जाएगी।
Due to #CycloneFani AIIMS PG exam scheduled on May 5, is cancelled at Bhubaneswar exam centre.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 3, 2019
Another exam will be conducted for students affected by this cancellation as soon as normalcy returns: Union Health Ministry
- चक्रवाती तूफान फैनी द्वारा मचाई तबाही की एक तस्वीर कुछ इस प्रकार है।
चक्रवाती तूफान फोनी द्वारा मचाई तबाही की एक तस्वीर#CycloneFani pic.twitter.com/ITAAlXPMzk
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 3, 2019
- सीएम नवीन पटनायक ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की।
We appeal all to stay indoors and undertake all safety measures as #CycloneFani continues to affect #Odisha.
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) May 3, 2019
Use the hashtag #CycloneFaniSOS to tweet for help to @SRC_Odisha or call on this emergency helpline: 0674-2534177
- ओडिशा के भुवनेश्वर में एक 32 वर्षीय महिला ने आज सुबह 11:03 बजे रेलवे अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का नाम चक्रवाती तूफान 'फैनी' के नाम पर रखा गया है। महिला एक रेलवे कर्मचारी है, जो कोच रिपेयर वर्कशॉप मणेश्वर में एक सहायक के रूप में काम करती है। जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं।
Bhubaneswar: A 32-year-old woman gave birth to a baby girl in Railway Hospital today at 11:03 AM. Baby has been named after the cyclonic storm, Fani. The woman is a railway employee, working as a helper at Coach Repair Workshop, Mancheswar. Both the mother&child are fine. #Odisha pic.twitter.com/xHGTkFPlAe
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- पुरी जिले के सखीगोपाल थानाक्षेत्र में एक पेड़ टूटकर एक किशोर पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
- नयागढ़ जिले में कंकरीट के एक ढांचे का मलबा उड़कर एक महिला को जा लगा जिससे उसकी मौत हो गयी। वह पानी लेने गयी थी।
- केंद्रपाड़ा जिले के देबेंद्रनारायणपुर गांव में एक शरणार्थी शिविर में 65 वर्षीय एक महिला की मृत्यु हो गयी। ऐसा संदेह है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
- न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फैनी से ओडिशा में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा राज्य में कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। वहीं संचार सेवाएं भी ठप है. इस बीच राहत और बचाव कार्य जारी है।
- ओडिशा में भारतीय तट रक्षा बल के जवान एक चॉपर में राहत सामग्री भर रहे हैं। जिसे फैनी तूफान से प्रभावित लोगों के बीच बांटा जाएगा।
#WATCH Odisha: Indian Coast Guard loading relief material on a chopper; relief material to be distributed to people affected due to #CycloneFani. pic.twitter.com/cN7p17zIVE
— ANI (@ANI) May 3, 2019
-भारतीय तटरक्षक महानिरीक्षक केआर सुरेश ने एएनआई से बतचीत में कहा कि अभी तक हमें चक्रवात फैनी की वजह से समुद्र में जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
Indian Coast Guard Inspector General KR Suresh to ANI: So far, we have not received any reports about loss of life in the sea due to #CycloneFani pic.twitter.com/y2GsR2oZ0e
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- मौसम विभाग ने कहा कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा से पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश पहुंचेगा फैनी तूफान
- ओडिशा के बाद फैनी तूफान पश्चिम बंगाल की तरफ मुड़ गया है जो आज को बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा।
- आंध्रप्रदेश के पूर्व गोदावरी, विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में आचार संहिता हटा दी है।
- ओडिशा में भारी तूफान के बाद चुनाव आयोग ने आचार सहिंता हटा दी है।
- ओडिशा के पारादीप में सी-एक्वेरियम में बनाए गए चक्रवात आश्रय स्थल पर वितरित किया जा रहा भोजन।
Odisha: Food being distributed at cyclone shelter set up at Sea Aquarium, in Paradip. #CycloneFani pic.twitter.com/I9DL5TM6BU
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- ओडिशा के भुवनेश्वर में नयापल्ली पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों ने तूफान से प्रभावित सड़कों को साफ किया। आज तेज बारिश और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए थे।
Odisha: Police personnel of Nayapalli police station clear roads in Bhubaneswar. Several trees have been uprooted in the heavy rain and strong winds which hit the region today. #CyclonicStormFANI pic.twitter.com/tGxBvzP36c
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- भारतीय नौसेना के P-8I और डोर्नियर को तूफान फैनी की तबाही का आकलन करने के लिए दोपहर तक लॉंच किया जाएगा। इनके जरिए प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा।
Indian Navy: Indian Navy's P-8I and Dornier are being scheduled to be launched in the afternoon for undertaking aerial survey to assess the extent of impact and devastation post FANI crossing the coast.
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि (Cyclone Fani) आंध्र प्रदेश से दूर चला गया है, इसलिए हमने एक चेतावनी जारी की है। राज्य के 3 जिले भारी वर्षा से प्रभावित हुए।
Mrityunjay Mohapatra, IMD, Delhi: #CycloneFani has moved away from Andhra Pradesh, so, we have issued a de-warning. 3 districts in the state were impacted by heavy rainfall. pic.twitter.com/ahjyhGHG6j
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- मौसम विभाग दिल्ली के अधिकारी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि अगले 3 घंटों में तूफान फैनी (Cyclone Fani) 150-160 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ कमजोर होने की उम्मीद है, बाद में यह कमजोर हो जाएगा और उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। शाम तक यह ओडिशा के चरम उत्तरी भाग पर गंभीर चक्रवाती तूफान के साथ कमजोर पड़ सकता है।
Mrityunjay Mohapatra, IMD, Delhi: In the next 3 hours, #CycloneFani is expected to weaken with a wind speed of 150-160 km per hour, subsequently it will weaken and move north-northeastwards. By evening, it may weaken into severe cyclonic storm over extreme northern part of Odisha pic.twitter.com/Gx47GAqn53
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- ओडिशा के भुवनेश्वर में तेज हवाओं के चलते कई पेड़ उखड़ गए हैं।
#Odisha: Several trees uprooted in #Bhubaneswar as strong winds hit the region under the influence of #CycloneFani. pic.twitter.com/JXtmoCw1Ad
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- कोणार्क एक्सप्रेस (11020) के रद्द होने के बाद विशाखापत्तनम से मुंबई सीएसटीएम के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
East Coast Railways: A special train to be run from Visakhapatnam to Mumbai CSTM with the timings and stoppages of Konark Express(11020). #CycloneFani pic.twitter.com/Jq3oFAK6Ab
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AII) के अनुसार कोलकाता हवाई अड्डे से आज दोपहर 3 बजे से कल तक कोई उड़ान नहीं होगी। बंद करने की समयावधि पूर्व घोषित आज रात 9.30 बजे से कल शाम 6 बजे रहेगी।
Airports Authority of India: No flight to & from Kolkata Airport from 3 pm today to 8 am tomorrow (IST). Closure timing revised from earlier announced 9.30 pm today to 6 pm tomorrow (IST). pic.twitter.com/pyiwK2tK1U
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- पश्चिम बंगाल के दीघा में NDRF तैनात, टीम ने दत्तापुर और ताजपुर से 52 बच्चों सहित कुल 132 लोगों को निकाला। उन्हें राहत बचाव शिविर में ले जाया गया है।
West Bengal: NDRF team deployed at Digha evacuated total 132 people, including 52 children, from Dattapur and Tajpur. They have been taken to a shelter. #CycloneFani
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- तूफान फैनी से श्रीकाकुलम में 20 मकान तबाह।
- चक्रवात तूफान फैनी की वजह से भद्रक, ओडिशा में समुद्र की परिस्थितियां खराब हैं।
Rough sea weather conditions in Bhadrak, Odisha under the influence of #CycloneFani. pic.twitter.com/la0z3W5aVG
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- आंध्र प्रदेश में तूफान फैनी से प्रभावित लोग श्रीकाकुलम जिले के इचाकपुरम शहर में शरण लिए हुए हैं। जिले में आज हुई बारिश और हवा से कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 12 घंटों के लिए श्रीकाकुलम में तूफान का प्रभाव रहेगा।
Andhra Pradesh: People take refuge in a shelter in Ichchapuram town of Srikakulam district. Some houses were damaged in the rain and wind experienced by the district today. IMD says the system influence will be prevalent in Srikakulam for next 12 hours. #CycloneFani pic.twitter.com/qIkVEnjStZ
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- तूफान फैनी का असर कमजोर पड़ रहा है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक ओडिशा से फैनी गुजर गया है, लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है। अब तूफान पश्चिम बंगाल में दस्तक देगा। सम्भावना जताया जा रहा है कि कल तक पश्चिम बंगाल में फैनी तबाही मचा सकता है।
- मौसम विभाग वायजैग ने कहा कि तूफान के प्रभाव से श्रीकाकुलम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी, जिसमें भारी से भारी होने की संभावना है। श्रीकाकुलम में हवा कि रफ्तार 70-80 किमी/घंटा से गति 90 किमी/घंटा होगी। तूफान का प्रभाव अगले 12 घंटे के लिए श्रीकाकुलम में होगा।
IMD Vizag: Under system's influence,many places over Srikakulam will receive light to moderate rainfall,with isolated heavy to very heavy rainfall. Wind speed of 70-80 gusting to 90 km/hr will be there in Srikakulam. System influence will be mostly over Srikakulam for next 12 hrs https://t.co/PaHx9C0VoZ
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- आईएमडी विजाग के अधिकारी एसवीजे कुमार ने बताया कि बंगाल के उत्तर-पश्चिम खाड़ी और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में भयंकर चक्रवाती तूफान फैनी वर्तमान में विशाखापत्तनम से लगभग 300 किमी पूर्व-पश्चिम और पुरी से 25 किमी दक्षिण-पश्चिम में है। क्रॉसिंग के समय पुरी में हवाएं 170-180 से 200 किमी / घंटा की रफ्तार से चल रही थी।
SVJ Kumar,IMD Vizag,Andhra: Extremely severe cyclonic storm Fani over NW Bay of Bengal&adjoining west central Bay of Bengal is currently about 300 km east-NE of Visakhapatnam&25 km west-SW of Puri. At the time of crossing,winds at Puri would be around 170-180 gusting to 200 km/hr pic.twitter.com/u4EwttD6oI
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़गपुर में ही रहेंगी। यह स्थान तटीय क्षेत्र के पास है। वह यहां रहकर फैनी तूफान के प्रभावों का आज और कल परिस्थिति का निरीक्षण करेंगी। दो दिनों तक उनके सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
West Bengal CM Mamata Banerjee to stay in Kharagpur, near the coastal belt and monitor the situation herself, today and tomorrow. All her political campaigns for the two days have been cancelled. #FaniCyclone (file pic) pic.twitter.com/qIUWTb98Ul
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- ओडिशा में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान फैनी (FANI) गंजाम जिले की ओर बढ़ गया है। पुरी तट पर हवा कि रफ्तार 175 किमी/प्रति घंटे से ऊपर है।
Odisha: Heavy rainfall and strong winds hit Ganjam as #FANI cyclone hits Puri coast with wind speed of above 175km/per hour. pic.twitter.com/30jdhND8L7
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि भूस्खलन (Landfall) के बाद तूफान फैनी की उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है, तूफान का असर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा और फिर यह बांग्लादेश की ओर चला जाएगा।
India Meteorological Department on #CycloneFani : After landfall, it is very likely to move north-northeastwards, weaken gradually and emerge into Gangetic West Bengal as a severed cyclonic storm and move to Bangladesh after weakening. pic.twitter.com/6FD45MK8G1
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- नौसेना के 13 विमान विशाखापत्तनम में तैयार हैं ताकि क्षति का आकलन और राहत वितरण आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
#CycloneFani: 13 Navy aircraft are at standby in Visakhapatnam to carry out damage assessment and relief distribution requirements.
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- Video : बारिश और तेज हवाओँ ने भुवनेश्वर को प्रभावित किया है। फैनी चक्रवात का पुरी तट पर 175 किमी/प्रति घंटे से अधिक गति की हवा का कहर जारी है।
#WATCH Rain and strong winds hit Bhubaneswar as #FANI cyclone hits Puri coast with wind speed of above 175km/per hour. pic.twitter.com/QZYkk1EALI
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- मौसम विभाग हैदराबाद के अनुसार ओडिशा के पुरी में हवाएं 240-245 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से बह रही हैं और ओडिशा तट पर बहुत भारी बारिश जारी है। लैंडफॉल के बाद प्रभाव कम होने की संभावना है और यह पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ सकती है।
IMD Hyderabad: Winds in Puri, Odisha are blowing at a maximum speed of 240-245 km per hour and heavy to very heavy rains are continuing over the Odisha coast. After landfall, the impact is likely to reduce and it is likely to move towards West Bengal coast. pic.twitter.com/kqafWJxBD0
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- ओडिशा के पारादीप में मौसम विभाग (IMD) के अधिकारी आर शुक्ला ने बताया कि लगभग 8 बजे शुरू हुई लैंडफॉल लगभग 2 घंटे के भीतर खत्म हो सकती है। इसके बाद चक्रवाती तूफान फैनी के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जो तटीय ओडिशा के सभी जिलों को कवर करते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। सुबह 9 बजे तक की ताजा अपडेट में 35 किमी / घंटा की हवा की गति से तूफान बढ़ रहा था।
R Shukla, IMD Paradip, Odisha: Landfall process started around 8 AM&is expected to complete within 2 hrs. Then it's expected to move north-northeastwards, covering all dists in coastal Odisha, towards WB. Wind speed of 35 km/hr recorded in latest updates at 9 AM & it'll increase. pic.twitter.com/Qllp0A4Xek
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा राहत अभियान श्रीकाकुलम के कोट्टूरु मंडल में चल रहा है, जिसमें आज बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी है। चक्रवाती तूफान फैनी ने ओडिशा के पुरी में एक लैंडफॉल बनाया है।
Andhra Pradesh: Relief operation by NDRF (National Disaster Response Force) is underway in Kotturu Mandal of Srikakulam which received rain and experienced strong winds today. #CycloneFani has made a landfall in Odisha's Puri. (Pic source: NDRF) pic.twitter.com/gzTZUzWMHT
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- तूफान फैनी को लेकर ओडिशा में हेल्पलाइन नंबर जारी
#Odisha's emergency helpline number for #CycloneFani +916742534177, Control room number of different districts:- pic.twitter.com/aMoXKgDFJf
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 3, 2019
- आज सुबह साढ़े नौ बजे पुरी तट से टकरा गया है।
#WATCH #CycloneFani hits Puri in Odisha. pic.twitter.com/X0HlYrS0rf
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- ओडिशा के परदीप इलाके में तेज हवाएं और बारिश हो रही है।
#WATCH Rain and strong winds hit Paradip, Odisha. #CycloneFani pic.twitter.com/YJZ7oCS191
— ANI (@ANI) May 3, 2019
- पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
- चक्रवाती तूफान पुरी तट से टकरा गया है।
- मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 175-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।
THE EXTREMELY SEVERE CYCLONIC STORM "FANI" LAY CENTERED AT 0830 HOURS IST OF TODAY, 03rd MAY, 2019 NEAR LAT. 19.60N AND LONG. 85.70E OVER NORTHWEST & ADJOINING WESTCENTRAL BAY OF BENGAL ABOUT 25 KM SOUTH-SOUTHWEST OF PURI. pic.twitter.com/6Ns2EDHgnU
— India Met. Dept. (@Indiametdept) May 3, 2019
- इससे पहले 7.30 बजे पुरी में 174 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल रही थी।
बता दें कि तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद इस चक्रवाती तूफान के निरंतर उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर ही आगे बढ़ने, धीरे-धीरे कमजोर होने तथा पहले 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर 115 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ इसके एक प्रचंड चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दस्तक देने का अंदेशा है। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह चक्रवाती तूफान उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर ही आगे बढ़ने का क्रम जारी रखेगा और पहले 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे और फिर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ इसके एक चक्रवाती तूफान के रूप में 4 मई की शाम में बांग्लादेश पहुंच जाने का अंदेशा है। विशाखापत्तनम और मछलीपट्टनम में लगाए गए डॉपलर मौसम रडारों के जरिए इस चक्रवाती तूफान पर करीबी नजर रखी जा रही है।
इस चक्रवाती तूफान की अनुमानित दिशा और तीव्रता का उल्लेख नीचे की तालिका में किया गया हैः
भारी वर्षा की चेतावनी
उत्तरी आंध्र प्रदेशः 3 मई को ज्यादातर स्थानों पर हल्की से लेकर थोड़ी तेज वर्षा होगी, जबकि विशाखापत्तनम एवं विजयनगरम जिले में छिटपुट स्थानों पर भारी से लेकर मूसलाधार वर्षा होगी और श्रीकाकुलम जिले में छिटपुट स्थानों पर भारी से लेकर बेहद तेज वर्षा (20 सेंटीमीटर से अधिक) होगी। श्रीकाकुलम जिले में छिटपुट स्थानों पर भारी से लेकर बेहद तेज वर्षा होगी।
पीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक
पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान 'फानी' से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए कल आयोजित की गई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री के अपर प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआरएफ, एनडीएमए, प्रधानमंत्री कार्यालय इत्यादि के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रधानमंत्री को इस चक्रवाती तूफान की संभावित दिशा के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री को इसके साथ ही विभिन्न ऐहतियाती कदमों के साथ-साथ इससे निपटने की तैयारियों के तहत किए गए अनेक उपायों से अवगत कराया गया। इन उपायों में पर्याप्त संसाधनों का प्रावधान करना, एनडीआरएफ एवं सशस्त्र बलों की टीमों की तैनाती, प्रभावित लोगों को पेयजल मुहैया कराने की व्यवस्था करना और बिजली एवं दूरसंचार सेवाओं की बहाली से जुड़ी वैकल्पिक प्रणालियों का इंतजाम करना शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने संभावित हालात की समीक्षा करने के बाद केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित राज्यों के अधिकारियों के साथ समुचित तालमेल निरंतर बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि इस दिशा में निवारणकारी उपाय सुनिश्चित किए जा सकें। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव कार्यों के लिए ठोस कदम उठाने का भी निर्देश दिया।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी कि 3 मई की सुबह पुरी के दक्षिण में स्थित ओडिशा के तट से चक्रवाती तूफान 'फोनी' के टकराने का अंदेशा है। इस दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक की प्रचंड रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिससे राज्य के तटीय जिलों में भारी वर्षा होने और तूफानी लहर उत्पन्न होने का अंदेशा है। इस वजह से गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी एवं जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर एवं बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिलों के काफी प्रभावित होने का अंदेशा है। इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी एव उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने आगाह करते हुए कहा है कि लगभग 1.5 मीटर ऊंची तूफानी लहर उत्पन्न होने की प्रबल आशंका है, जिससे तटीय क्षेत्र से तूफान के टकराने के समय ओडिशा के गंजाम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।
कैबिनेट सचिव श्री पी.के. सिन्हा ने राज्यों एवं केन्द्र की विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि असुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों एवं तूफान संबंधी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाए और आवश्यक खाद्य पदार्थों, पेयजल एवं दवाओं का इंतजाम किया जाए। संबंधित राज्य सरकारों के अधिकारियों ने इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए किए गए विभिन्न उपायों से राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को अवगत कराया। ओडिशा ने यह जानकारी दी कि 9 जिलों में स्थित 10,000 गांव और 52 शहर एवं कस्बे इस तूफान से प्रभावित होंगे। ओडिशा सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए लगभग 900 तूफान आश्रय स्थल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि कुल मिलाकर 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ेगा, जिनमें से लगभग 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। माइक के जरिए सार्वजनिक जानकारी देने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर एसएमएस और स्थानीय मीडिया के जरिए इस तूफान से लोगों को आगाह करने की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है।
कैबिनेट सचिव ने आम जनता के लिए एक केन्द्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रालयों से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में समुचित समन्वय स्थापित किया जा सके। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि 2 मई क
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS