Fani Cyclone Live Updates : चक्रवाती तूफान 'Fani' का प्रभाव शुरू, 89 ट्रेनें और आधी रात से अगले 24 घंटे तक के लिए सभी उड़ानें रद्द

Fani Cyclone Live Updates : विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हुए 'फानी' (Cyclone Fani) के कारण देश के कई हिस्से हाई अलर्ट पर हैं। चक्रवाती तूफान 'फानी' (Fani Cyclone) के 1 मई को तड़के 5:30 बजे ओडिशा के पुरी से 680 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम तथा विशाखापट्टनम से 430 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बने रहने को देखते हुए नौसेना का पूर्वी कमान तूफान के बढ़ने की दिशा पर करीबी नजर रखे हुए है। अगले 12 घंटों के दौरान इस तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के बाद मुड़कर उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ते हुए 3 मई की दोपहर को गोपालपुर और चांदबली के बीच ओडिशा के तट से गुजरने की संभावना है। इस दौरान तूफानी हवाओं की रफ्तार 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है जो बढ़कर 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
लाइव अपडेट..
* सीएम नवीन पटनायक ने चक्रवाती तूफान फानी से निपटने के लिए सभी तैयारियों की समीक्षा की और विशेष राहत संगठन कार्यालय का दौरा किया। साथ ही उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है और सभी अधिकारियों को चक्रवात का सामना करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की सलाह दी।
CMO Odisha: CM Naveen Patnaik visited Special Relief Organisation office to review preparedness, and appealed to people to remain indoors until #CycloneFani passes & advised all officials to make their best efforts to face the cyclone. pic.twitter.com/wfZGPw0adD
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* तटरक्षक क्षेत्र के कमांडर राजन बड़गोत्रा ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सभी तटरक्षक इकाइया चक्रवात फोनी की भूमि से उत्पन्न स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपदा राहत टीमों का गठन ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के साथ किया गया है जो राहत सहायता प्रदान करेंगे।
Rajan Bargotra, Commander, Coast Guard Region (NE): All coast guard units in Odisha&West Bengal are fully prepared for situation arising out of the landfall of #CycloneFani. Disaster Relief teams have been formed along Odisha & WB coast which would be providing relief assistance. pic.twitter.com/127OxHE3lJ
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* चक्रवात फोनी की वजह से तीन मई रात साढ़े नौ बजे से चार मई शाम छह बजे के बीच कोलकाता हवाई अड्डे से उड़ानों की आवाजाही बंद रहेगी।
* रेलवे ने भी निर्देश बताया है कि 'अत्यंत गंभीर' चक्रवात तूफान 'फैनी' के कारण बीते दो दिन में करीब 89 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि प्रभावित क्षेत्रों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीन विशेष ट्रेन सेवा में लगाई गई हैं।
* ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डे से अगले 24 घंटे के लिए आज आधी रात से कोई उड़ान नहीं होगी।
Odisha: No flights will take off from midnight today for the next 24 hrs from Bhubaneswar Airport. #CycloneFani
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता संग्राम महापात्रा ने कहा कि कल शाम 5:30 बजे होने वाली लैंडफाल अब 12 से दोपहर 2 बजे के बीच होने की उम्मीद है। सभी कॉलेज और सॉफ्ट बिजनेस प्रतिष्ठान कल बंद रहेंगे।
Sangram Mohapatra, Spokesperson, Odisha State Disaster Management Authority: Landfall which was expected to be at 5:30 pm tomorrow, is now expected between 12 pm-2 pm. All colleges & soft business establishments will be closed tomorrow. #CycloneFani pic.twitter.com/amaHWsbRWM
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* नेवी के पीआरओ कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि 3 जहाजों को कल समुद्र में भेज दिया गया है, वे मानवीय सहायता संकट राहत (एचएडीआर) सामग्री, राहत वस्तुओं और दवाओं का पर्याप्त वहन कर रहे हैं। हमने विशाखापट्टनम एयरबेस पर 6 फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट और 7 हेलिकॉप्टर भी तैयार रखे हैं।
Capt DK Sharma, Navy PRO: 3 ships of Navy have been put to sea yesterday, they are carrying enough of Humanitarian Aid Distress Relief (HADR) material, relief items&medicines. We have also kept 6 fixed wing aircraft and 7 helicopters ready at Vishakhapatnam airbase. #CycloneFani pic.twitter.com/PyqZJrjnYx
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने चक्रवाती तूफान फैनी (Cyclonic Storm Fani) को लेकर एक समीक्षा बैठक करने के बाद कहा कि यदि आवश्यक हो तो मैं राज्य में तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा। मैंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है जिसमें तूफान के दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए चुनाव आचार संहिता से छूट की मांग की गई है।
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu after conducting a review meeting on #Fani: If necessary I would visit cyclone affected regions in state. I have written a letter to Election Commission seeking exemption from election code of conduct to monitor the situation during cyclones. pic.twitter.com/XEWKOJfNVj
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सभी एयरलाइंस से अनुरोध है कि वे चक्रवाती तूफान फैनी (Cyclonic Storm Fani) के मद्देनजर बचाव और राहत कार्यों के लिए सभी सहायता प्रदान करें। सभी राहत सामग्री को आधिकारिक रूप से नामित एजेंसियों को वितरित किया जाना चाहिए। कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।
Union Civil Aviation Minister Suresh Prabhu: All airlines are requested to offer all assistance for rescue & relief operations in view of #CyclonicStormFANI. All relief material should be airlifted to be delivered to officially designated agencies. Control room being set up. pic.twitter.com/dhDFVlEBo5
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* ओडिशा के भुवनेश्वर हवाई अड्डे (बीबीआई) से गो-एयर (GoAir) की सभी उड़ानें 03 मई 2019 तक रद्द रहेंगी।
Odisha: All GoAir flights in and out from Bhubaneswar Airport (BBI) stands cancelled for 03 May 2019. #CycloneFani pic.twitter.com/rYJ3N6lso1
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अपनी 54 बचाव और राहत टीमों को पूर्व-तैनात किया है, ताकि वह चक्रवात 'फैनी' (Cyclone Fani) से निपटने के लिए तैयार रहें।
National Disaster Response Force (NDRF) has pre-positioned its 54 rescue&relief teams along the seacoast & in flood prone areas of Andhra Pradesh, Andaman&Nicobar Islands,Jharkhand, Kerala, Odisha, Tamil Nadu&West Bengal. #CycloneFani pic.twitter.com/g4PBrgarMo
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* IG तटरक्षक पूर्व ने कहा कि हमने 8 बचाव दल बनाए हैं। जिसमें 4 विशाखापत्तनम और चेन्नई में तैनात किए हैं। हमने विशाखापत्तनम और चेन्नई में तत्काल जलयात्रा के बाद के चक्रवात में 2 जहाज रखे हैं। चेन्नई और विशाखापत्तनम में प्रत्येक चेतक हेलीकॉप्टर को राहत देने के लिए तैयार रखा गया है।
* कोस्ट गार्ड ईस्ट के आईजी परमेश ने बताया कि फोनी तूफान के बाद तत्काल राहत प्रदान करने के लिए कोस्ट गार्ड एनडीआरएफ और राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 25 अप्रैल से हमारे शिप और एयरक्राफ्ट लगातार क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं और हम मछुआरों को मौसम की चेतावनी भेज रहे हैं।
Paramesh, IG Coast Guard East: Coast guard has tied up with NDRF&state administration to provide immediate relief in aftermath of cyclone #Fani. From April 25 our ships&aircraft are continuously patrolling the areas and we have been sending out weather warnings to the fishermen. pic.twitter.com/tLvd3tbDv8
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित रेड क्रॉस भवन में चक्रवाती तूफान फोनी के मद्देनज़र बांटे जाने के लिए राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।
Odisha: Preparation underway at Red Cross Bhavan in Bhubaneswar for distribution of relief material packets. #CycloneFani pic.twitter.com/NNe3RJhzYc
— ANI (@ANI) May 2, 2019
* ओडिशा के पुरी में समुद्र तट पर लोगों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी जा रही है। कल पुरी जिले में भूस्खलन होने की आशंका है।
Odisha: People at Puri beach being warned against venturing into the sea as #CycloneFani is expected to make landfall in Puri district tomorrow. pic.twitter.com/HJXGhbFwQl
— ANI (@ANI) May 2, 2019
नौसेना के जहाज राहत साम्रगियों के साथ तैयार
तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाकों में आपदा बचाव और मानवीय मदद के लिए नौसेना के जहाज राहत साम्रगियों के साथ विशाखापट्टनम में तैयार खड़े है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में गोताखोरों और चिकित्सा दलों को भी राहत और बचाव के लिए तैयार रखा गया है। तूफान प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने तथा राज्य प्रशासन की जरूरत के हिसाब से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने तथा राहत साम्रगियां गिराने के लिए नौसेना के विमानों आईएनएस डेगा और आईएनएस राजाली को नौसैनिक अड्डे पर तैयार रखा गया है।
भीषण चक्रवाती तूफान फोनी से एहतियाती तैयारियों की समीक्षा की
कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा ने भीषण चक्रवाती तूफान फोनी के तीन मई को ओडिशा तट से टकराने के मद्देनर राज्यों और केन्द्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों की ओर से की गई तैयारियों की आज समीक्षा की। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि फोनी 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ 3 मई की दोपहर को पुरी के दक्षिणी हिस्से में ओडिशा तट से टकरा सकता है। इस दौरान राज्य के तटवर्ती जिलों में भारी बारिश होगी।
गंजम, गजपति, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर सहित ओडिशा के कई तटवर्ती जिलों के तूफान से प्रभावित होने की आशंका है। पश्चिम बंगाल में, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और कोलकाता तथा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों में भी तूफान का व्यापक असर पड़ने की आशंका है।
मौसम विभाग ने तूफान के ओडिशा तट से टकराने के दौरान समुद्र में डेढ़ मीटर ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इससे राज्य के गंजम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जैसे तटवर्ती जिलों के निचले इलाके डूब सकते हैं।
तूफान के मद्देनजर राज्य और केन्द्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री सिन्हा ने तूफान की जद में आने वाले इलाकों को लोगों से पूरी तरह खाली कराने तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य पदार्थों, पीने का पानी और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। संबंधित राज्यों के अधिकारियों ने एनसीएमसी को तूफान से निपटने की अपनी तैयारियों की जानकारी दी।
ओडिशा सरकार ने बताया कि तूफान से प्रभावित लोगों को शरण देने के लिए राज्य में 900 राहत शिविर बनाए गए हैं। सरकार ने आपात स्थिति में खाद्य पदार्थों के वितरण के लिए केन्द्र से 2 हेलीकॉप्टरों की मांग की। कैबिनेट सचिव ने राज्य सरकार की इस मांग को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एक बार फिर सभी संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को सलाह दी कि वे बिजली आपूर्ति और संचार जैसी जरूरी सेवाओं को तूफान से होने वाले नुकसान को तुरंत ठीक करने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित करें।
रेलवे नागरिक उड्डयन और नौवहन मंत्रालयों को सलाह दी गई कि वे समय पर अपनी तैयारियों की अच्छी तरह से समीक्षा करें और किसी भी व्यवधान की स्थिति में अपनी सेवाओं की त्वरित बहाली सुनिश्चित करें। भारतीय तटरक्षक भारतीय तटरक्षक बल ने राहत और बचाव कार्य के लिए अपने जहाजों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है। तीनों राज्यों में सेना और वायु सेना की इकाइयों को भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने आंध्र प्रदेश में 12 ओडिशा में 28 और पश्चिम बंगाल में अपनी 6 टीमें तैनात की हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इसके अतिरिक्त 32 टीमों को भी तैयार रखा गया है। ये टीमें नावों, पेड़ काटने वाले उपकरणों और दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस है। राज्यों को यह सलाह दी गई है कि वह यह सुनिश्चित करें कि मछुआरे समुद्र में न जाएं।
मौसम विभाग सभी संबंधित राज्यों को नवीनतम पूर्वानुमानों के साथ हर तीन घंटे पर बुलेटिन भी जारी कर रहा है। वह इसके साथ ही राज्य सरकारों और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में भी है। समीक्षा बैठक में आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों / प्रधान सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया।
गृह मंत्रालय, जहाजरानी, नागरिक उड्डयन, रेलवे, मत्स्य पालन, विद्युत, दूरसंचार, रक्षा, पेयजल और स्वच्छता, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, आईएमडी, एनडीएमए और एनडीआरएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। एनसीएमसी तूफान से उत्पन्न होने वाली ताजा स्थिति पर कल दोबारा समीक्षा बैठक करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS