Fani Cyclone: सुरेश प्रभु बोले- DGCA जरूरत के अनुरूप एयरलाइंस कंपनियों को संशोधित परामर्श जारी करेगा

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवात फैनी के मद्देनजर उड्डयन नियामक डीजीसीए एयरलाइंस कंपनियों को आवश्यकता के अनुरूप संशोधित परामर्श जारी करेगा। प्रभु ने यह भी कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरौला को हालात पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है।
Directed Secreatry @MoCA to continuously monitor the situation. DGCA will be issuing revised advisories to Airlines as and when necessary. Taking all possible steps for passenger safety and to minimise their inconvenience. #CycloneFaniUpdates #CycloneFani
— Chowkidar Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) May 3, 2019
चक्रवात 'फैनी' शुक्रवार को ओडिशा पहुंचा। इस दौरान बारिश और 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं से हुई घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई घर, कस्बे और गांव बर्बाद हो गए। प्रभु ने चक्रवात पर सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि वह जरूरत पड़ने पर 'मौजूदा नियम के अनुसार' सांसद निधि से धन जुटाएंगे।
उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। जब जैसी जरूरत होगी, डीजीसीए एयरलाइंस कंपनियों को संशोधित परामर्श जारी करेगा। यात्रियों की सुरक्षा और उनकी असुविधाओं को कम करने के लिये सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS