Farm Laws Repeal: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोलीं- अहंकार हारा

Farm Laws Repeal: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोलीं- अहंकार हारा
X
कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि तानाशाह शासकों का अहंकार हारा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरु पर्व के दौरान राष्ट्र के नाम एक संबोधन में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द ( Farm Laws Repeal ) कर दिया। जिसके बाद विपक्ष सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है। इसी बीच कृषि कानूनों को वापस लिए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि तानाशाह शासकों का अहंकार हारा। इससे पहले राहुल और प्रियंका ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ये जीत अन्नादाताओं की है। सरकार के अहंकार की हार है। सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गांधीवादी आंदोलन के करीब 12 महीने बाद आज देश के 62 करोड़ संघर्ष करने वालों की जीत हुई है। आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केवल इसलिए सहमत हुई थी क्योंकि वह समझ गई थी कि आगामी चुनावों में उन्हें उलटफेर का सामना करना पड़ेगा।

कृषि कानूनों को खत्म करने के फैसले की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक पुराने वीडियो पोस्ट को रीट्वीट किया। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से सिर झुकाया। अन्याय के खिलाफ इस जीत पर बधाई। जय हिंद, जय हिंद... राहुल का ये पुराना वीडियो इसी साल 14 जनवरी का है। पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि हमने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है। हम इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र में तीनों कानूनों को निरस्त करने के लिए संवैधानिक प्रक्रिया शुरू करेंगे। गुरुपुरब के मौके पर पीएम ने यह ऐलान किया।

Tags

Next Story