किसान दिल्ली जाएंगे या सिंघु बॉर्डर पर करेंगे आंदोलन, थोड़ी देर बाद होगा फैसला

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में एंट्री को हरी झंडी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई है। लेकिन, किसान इस पर अड़ हैं कि सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बॉर्डर पर आकर बात करें।
भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के अध्यक्ष बूटा सिंह बर्जगिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कई किसान नेता अब भी दिल्ली के रास्ते में हैं। हम आज मीटिंग करके आगे के कदमों के बारे में निर्यण लेंगे। सुबह 8 बजे किसान नेताओं की बैठक है, जिसमें ये तय होगा कि आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाना है।
वहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं। क्योंकि, उन्होंने दिल्ली चलो का आह्वान किया था। इस प्रदर्शन का लक्ष्य देश की राजधानी दिल्ली पहुंचना है केंद्र की मोदी सरकार पर इन तीन कृषि कानूनों को लेकर दबाव बनाना है।
इसके अलावा किसान यूनियन के पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, जबतक इस काले कानून वापस नहीं लेती, एमएसपी को लेकर चीजें साफ नहीं करती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS