बड़ी खबर: 5 सदस्यीय समिति में किसान नेता राकेश टिकैत का नाम शामिल नहीं, जानें वजह

बड़ी खबर: 5 सदस्यीय समिति में किसान नेता राकेश टिकैत का नाम शामिल नहीं, जानें वजह
X
सिंघु बोर्डर (Sindh Border) पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अहम बैठक में सरकार से बातचीत के लिए एक कमेटी गठित की गई है।

सिंघु बोर्डर (Sindh Border) पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अहम बैठक में सरकार से बातचीत के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जिसमें पांच किसान नेताओं को सरकार से बातचीत के लिए भेजा जाएगा। इस बैठक में एक बड़ी खबर मिली कि बातचीत के लिए जाने वाली कमेटी में राकेश टिकैत का नाम नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, अभी इस लिस्ट को फाइनल नहीं माना जा रहा है।

इस कमेटी में शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चादुनी, युद्धवीर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल और अशोक धवले का नाम तय किया गया है। किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी। ऐसे में 5 सदस्यीय समिति में किसान नेता राकेश टिकैत का नाम शामिल नहीं है। किसानों ने साफ कहा है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन खत्म नहीं होगा। 5 सदस्यों का नाम सर्वसम्मति से लिया गया है।

बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर गठित कमेटी हर मुद्दे पर सरकार से बात करेगी। 42 किसानों के संगठन एसकेएम ने कहा कि जायज मांगों को स्वीकार करने के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों किसान मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लिखे पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन सरकार ने हाल ही के दिनों में किसानों से बातचीत के लिए नाम मांगे थे।

Tags

Next Story