किसान विरोध प्रदर्शन: राकेश टिकैत ने शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

Farmer Protests: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरनास्थल पर गुरुवार को दिनभर काफी तनातनी का मामला देखने को मिला। वहीं धरना स्थल पर रात में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक संदिग्ध शख्स को पकड़ लिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया।
#WATCH: Bharatiya Kisan Union spokesperson Rakesh Tikait slaps a person at Ghazipur border (Delhi-Uttar Pradesh). pic.twitter.com/fhRSbdlhgY
— ANI (@ANI) January 28, 2021
राकेश टिकैत द्वारा एक संदिग्ध शख्स को थप्पड़ जड़ दिए जाने के बाद गाजीपुर बॉर्डर धरनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं धरनास्थल पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थक संदिग्ध शख्स को भारतीय जनता पार्टी 'भाजपा' का आदमी होने का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इसके बाद संदिग्ध शख्स को राकेश टिकैत ने अन्य प्रदर्शकारियों के हवाले कर दिया। वहीं राकेश टिकैत द्वारा शख्स को थप्पड़ जड़े का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया है। वहीं अभी तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि ये संदिग्ध शख्स कौन है। वहीं वह गाजीपुर बॉर्डर पर जारी किसानों के धरनास्थल पर किस उद्देश्य से पहुंचा है। इस संदिग्ध शख्स का किस संगठन से संबंध है।
थप्पड़ मामले पर बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी बयान सामने आया है। राकेश टिकैत का कहना है कि वो संदिग्ध शख्स उनके संगठन का नहीं है। वह एक छड़ी ले रहा था और उसने कुछ किया होगा। वह मीडिया के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था।
इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर धरनास्थल किसान मंच से राकेश टिकैत ने भाजपा के लोगों से अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने अपने धरनास्थल पर करीब 300 भाजपा के लोगों के होने का संदेह जाहिर किया था। वहीं रात के अंधरे में उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर धरनास्थल से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर कहीं तक अपनी उस बात को मजबूत करने का प्रयास किया है। यहा तो मामला का खुलास होने के बाद ही ज्ञात होगा कि वह संदिग्ध शख्स कौन है। इसके अलावा किसान धरना स्थल पर ऐसे कितने संदिग्ध लोगों की मौजूदगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS