कृषि बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज, राजपथ पर प्रदर्शनकारियों ने लगाई ट्रैक्टर में आग

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि विधेयकों पर विपक्ष और किसानों का देशभर में प्रदर्शन जारी है। इस बीच रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन बिलों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब ये बिल कानून बन गए हैं। इसी के साथ विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया है। आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ प्रदर्शनकारियों ने राजपथ के पास एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है। यह प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर को इंडिया गेट के पास लाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
नई दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि इंडिया गेट के पास कुछ अज्ञात लोगों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। करीब 15-20 लोग इकट्ठा हुए और एक ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की। आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, जांच चल रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों का देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को तीनों कृषि बिलों को मंजूरी दे दी है। ऐसे में किसान समूहों और राजनीतिक दलों ने हस्ताक्षर किए गए तीनों बिलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में उनकी जयंती पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विवादास्पद कानूनों के विरोध में धरना पर बैठेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS