आंदाेलन कर दुनिया में छाए राकेश टिकैत को मिलेगा 21st Century Icon Awards, लंदन में दिया जाएंगा अवॉर्ड

भारत में लंबे समय से चले आ रहे किसान आंदोलन (Farmers Movement) के प्रमुख नेता और भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत (Chaudhary Rakesh Tikait) को 21वीं सदी के चिह्न पुरस्कार-2021 (21st Century Icon Award-2021) के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार ब्रिटेन के स्क्वायर वाटरमेलन (Square Watermelon of Britain) द्वारा दिया जाता है। उन्हें लंबे समय तक आंदोलन को जीवित रखने और संरक्षित करने के लिए चुना गया है।
जानकारी के मुताबिक, विजेताओं की घोषणा 10 दिसंबर को लंदन में की जाएगी। गौरतलब है कि लंदन की स्क्वेर्ड वाटरमेलन कंपनी दुनिया के लिए मिसाल बनने वाले लोगों को हर साल आइकॉन अवॉर्ड देती है। इसी कड़ी में राकेश टिकैत का नाम भी 2021 पुरस्कार की नामांकन सूची में शामिल किया गया है।
26 जनवरी की घटना के बाद बने किसान आंदोलन के हीरो
राकेश टिकैत तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ रहे थे। लेकिन 26 जनवरी 2021 की घटना के बाद जब आंदोलन लगभग दम तोड़ने लगा तो उनकी भावुक अपील के बाद किसान एक बार फिर एकजुट हो गए। 26 जनवरी की घटना के बाद देश भर के किसान उनके नेतृत्व में एकजुट हुए। सरकार को भी उनकी शक्ति का एहसास होने लगा। हाल ही में, प्रधान मंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।
महेंद्र सिंह टिकैत के दूसरे बेटे है राकेश टिकैत
महेंद्र सिंह टिकैत (Mahendra Singh Tikait) के दूसरे बेटे है राकेश टिकैत। उनका का जन्म 4 जून 1969 को मुजफ्फरनगर जिले के सिसौली गांव में हुआ था। उन्हें एक ऐसे व्यावहारिक नेता के रूप में पहचाना जाता है जो धरना-प्रदर्शन, आंदोलन के साथ-साथ किसानों के व्यावहारिक हितों को सरकार के सामने रखते रहे हैं।
इससे पहले इन भारतीयों को मिल चुका है पुरस्कार
यह पुरस्कार कई भारतीयों को स्क्वेयर्ड वाटरमेलन कंपनी द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। गायक सोनू निगम, शंकर महादेवन, फैशन के लिए राघवेंद्र राठौर और तकनीकी क्षेत्र के लिए धीरज मुखर्जी को कंपनी द्वारा पहले यह पुरस्कार दिया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS