Farmers Protest: बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- केंद्र सरकार से चूक हुई, किसानों को कानूनों की जानकारी देनी होगी

Farmers Protest: बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- केंद्र सरकार से चूक हुई, किसानों को कानूनों की जानकारी देनी होगी
X
बैठक से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र सरकार से चूक हुई है। ऐसे में सरकार को तीनों कानूनों के बारे किसानों को जानकारी देनी होगी।

Farmers Protest: कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच चली साढ़े तीन घंटे की बैठक बेनतीजा रही। उससे पहले ही योग गुरु बाबा रामदेव ने कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र सरकार से चूक हुई है। ऐसे में सभी किसानों को सरकार को तीनों कानूनों के बारे जानकारी देनी होगी।

किसान आंदोलन पर बोलते हुए बाबा रामदेव साफ कहा कि सरकार को कृषि बिलों को लागू करने से पहले सभी किसानों के लिए जागरूक अभियान चलाना चाहिए था। घर घर कार्यकर्ता और मंत्री जाते और कृषि बिलों के बारे में बताते। ताकि किसान इसे ठीक से समझ पाते। लेकिन कहीं ना कहीं सरकार से भी चूक हुई है। लेकिन पहले सरकार को देशभर में जागरुकता अभियान चलाना चाहिए थी।

वहीं दूसरी तरफ बैठक के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चंदा सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा और हम निश्चित रूप से सरकार से इन बिलों को वापस लेने की मांग करते रहेंगे। ये एक शांतिपूर्ण समाधान होगा। हम उनके साथ अधिक चर्चा के लिए फिर से आएंगे।

इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने तय किया है कि वार्ता 3 दिसंबर को फिर से की जाएगी। हम चाहते थे कि एक छोटा समूह गठित किया जाए। लेकिन किसान नेता चाहते थे कि बातचीत सभी के साथ हो। हमें इससे कोई समस्या नहीं है।

Tags

Next Story