Farmers Protest: राकेश टिकैत बोले- हम फैसलों के बीच में न पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं

Farmers Protest: कृषि कानूनों (Farm Laws) के विराध में किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) पिछले 79 दिनों से लगातार चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने आज शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। टिकैत ने कहा कि हम पंचायती प्रणाली को मानने वाले लोग हैं। हम फैसलों के बीच में न पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं। हमारा दफ्तर सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर ही रहेगा और हमारे लोग भी वहीं रहेंगे। जो सरकार की लाइन थी बातचीत करने की उसी लाइन पर वह बातचीत कर लें।
हम पंचायती प्रणाली को मानने वाले लोग हैं। हम फैसलों के बीच में न पंच बदलते हैं और न ही मंच बदलते हैं। हमारा दफ्तर सिंघु बार्डर पर ही रहेगा और हमारे लोग भी वहीं रहेंगे। जो सरकार की लाइन थी बातचीत करने की उसी लाइन पर वह बातचीत कर लें: राकेश टिकैत, किसान नेता pic.twitter.com/UZ2G27epMV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुबाबिक, राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। क्योंकि फिलहाल कोई प्लान नहीं है। यह अक्टूबर तक जारी रह सकता है। हालांकि, टिकैत ने इससे पहले भी किसानों को चेताया था कि जब तक सरकार तीन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने संभावना जताई थी कि आंदोलन अक्टूबर तक चल सकता है। टिकैत महाराष्ट्र के यवतमाल में 20 फरवरी को 'किसान महापंचायत' को संबोधित करेंगे।
वहीं राकेश टिकैत ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 20 फरवरी को 'किसान महापंचायत' को संबोधित करेंगे। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर 40 किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने यह जानकारी दी। एसकेएम के महाराष्ट्र के समन्वयक संदीप गिड्डे ने गुरुवार को को बताया कि टिकैत, युद्धवीर सिंह और एसकेएम के कई अन्य नेता 20 फरवरी को यवतमाल शहर के आजाद मैदान में आयोजित होने वाली 'किसान महापंचायत' को संबोधित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS