राहुल गांधी बोले- किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए। बता दें कि आज दोपहर तीन बजे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया है।
राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और 'झूठ' टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।
अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2020
और
'झूठ' टीवी पर भाषण!
किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है।
ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर।
जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।
मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए
इससे पहले राहुल गांधी ने बीते सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले क़ानून फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है। किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ़ आप भी 'स्पीक अप फॉर फार्मर्स' कैंपन के माध्यम से जुड़िए।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीत कई दिनों से किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं। इस बीच किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार एक्टिव हो गई है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को आज दोपहर तीन बजे बातचीत के लिए विज्ञान भवन बुलाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS