कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन पर की टिप्पणी, नाराज भारत ने उच्चायुक्त को किया तलब

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर टिप्पणी की। जिसके बाद उनकी टिप्पणी पर भारत सख्त हो गया है। विदेश मंत्रालय ने आज नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कनाडा के नेताओं की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में बर्दाश्त नहीं करने लायक हस्तक्षेप है।
विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा कि भारतीय किसानों से संबंधित मुद्दों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, कुछ कैबिनेट मंत्रियों और संसद सदस्यों की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है, इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि ऐसी टिप्पणी जारी रहती है तो दोनों देशों के बीच संबंधों पर गंभीर रूप से हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है, इन टिप्पणियों ने कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के सामने चरमपंथी गतिविधियों की सभाओं को प्रोत्साहित किया है। यह सब सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल खड़ा करता है। हम कनाडा सरकार से उम्मीद करते हैं, वह भारतीय राजनयिक कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा। पीएम ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा था कि देश में स्थिति चिंताजनक है।
कनाडा पीएम ने यह टिप्पणी गुरु नानक देव की 551वीं जयंती के अवसर पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान की थी। उन्होंने कहा था कि किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों के बारे में भारत से खबरें आ रही हैं। स्थिति चिंताजनक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS