Farmers Protest: सरकार-किसानों के बीच वार्ता कल, उससे पहले लड़कियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर खेली कबड्डी

Farmers Protest: सरकार-किसानों के बीच वार्ता कल, उससे पहले लड़कियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर खेली कबड्डी
X
Farmers Protest: नए कृषि कानूनों के मसले पर कल किसानों व सरकार के बीच एक बार फिर वार्ता होने जा रही है। उससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कल भी मसले का हल नहीं निकलने का संदेह जाहिर किया है। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर आज किसानों के समर्थन में गर्ल्स कबड्डी खेल का आयोजन हुआ।

Farmers Protest: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते काफी दिनों से दिल्ली समेत देशभर में किसानों के विरोध प्रदर्शन जारी हैं। वहीं मसले का हल नहीं निकलने पर किसान संगठनों द्वारा 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाले जाने का ऐलान किया गया है। इस सबके बीच मंगलवार को केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच नए कानूनों के मुद्दे पर एक बार फिर से चर्चा होने जा रही है। किसान पूरी तरह से कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं सरकार कानूनों में संशोधन करने के लिए राजी है। यह निष्कर्ष तो कल सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता हो जाने के बाद ही निकलकर सामने आएगा कि मसले का हल हुआ या नहीं।

हम दूसरे स्थान पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड: राकेश टिकैत

सरकार और किसान संगठनों के बीच कल एक फिर से होने जा रही वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान निकलकर सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा कि कल भी हम सरकार से बात करेंगे। लेकिन उम्मीद नहीं है कि नए कृषि कानूनों के मसले पर कुछ हल निकलेगा। वहीं उन्होंने अहम बात कही कि 26 जनवरी को हम दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जहां परेड होती है। उस जगह पर हम नहीं जाएंगे।

कबड्डी खिलाड़ी बोली- हम यहां सिर्फ किसानों के लिए आए

दूसरी ओर सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन के बीच एक अलग ही नजारा दिखाई पड़ा। जानकारी के अनुसार, कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर गर्ल्स कबड्डी खेल आयोजित किया गया। जहां एक खिलाड़ी ने बताया कि मैं नरेला से आई हूं। हम लोगों को यहां कबड्डी खेलकर बहुत अच्छा लगा। हम लोग यहां सिर्फ किसानों के सर्मथन के लिए आए हैं।

Tags

Next Story