Farmers Protest Live: नए साल पर नई खबर, 4 जनवरी को खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन!

Farmers Protest Live: नए साल पर नई खबर, 4 जनवरी को खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन!
X
Farmers Protest: आज नए साल की शुरुआत हो रही है। नए साल पर भी देशभर के किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हुए हैं। किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकाला।

Farmers Protest: आज नए साल की शुरुआत हो रही है। नए साल पर भी देशभर के किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे हुए हैं। कड़कड़ाती ठंड में भी किसान तंबू में रह रहा है। इसी बीच खबर है कि 4 जनवरी को किसानों का गतिरोध खत्म हो जाएगा। 4 जनवरी को सरकार और किसानो के बीच 8वें दौर की बातचीत होगी। वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिन किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर कैंडल मार्च निकाला। वहीं हरियाणा के शाहजहांपुर-खेड़ा बॉर्डर पर काले कृषि कानून खिलाफ 19 दिनों से दिल्ली-जयपुर हाई-वे पर जाम लगाकर धरने पर बैठे किसानो ने जब पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर दिल्ली की तरफ कूच कर दिया है। यानी की आने वाले दिनों में फरीदाबाद बॉर्डर पर भी कब्जा हो सकता है।

नए साल पर किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि बीते दिनों हुई बातचीत में सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोतरी और पराली जलाने वाले कानून को वापस लेने पर राजी हो गए। लेकिन यह जश्न मनाने के लिए काफी नहीं है। हम तब तक जश्न नहीं मनाएंगे जबतक हमारी मांगी पूरी नहीं हो जाती है।

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आज 80 किसान संगठनों की दोपहर 2 बजे बैठक अहम बैठक है। जिसमें सरकार के साथ बातचीत और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। सयुंक्त किसान मोर्चा ने की बिहार में किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा की है। सातवें दौर की बातचीत में पूरा समाधान नहीं निकला था। टिकरी बॉर्डर पर किसान मॉल में सभी को फ्री में सामान दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को किसान कल्याण मिशन के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि 6 जनवरी से किसानों के कल्याण के लिए मिशन के तहत प्रदर्शनियों और मेलों का आयोजन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के लाभों से अवगत कराया जाना चाहिए। किसान कल्याण मिशन सरकार का एक विशेष कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के विरोध के कारण नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक के लिए चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर बंद कर दिया है। ऐसे में आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा, भोपुरा और लोनी बॉर्डर खुले हुए हैं।

Tags

Next Story