Farmers Protest: नए कृषि बिलों पर NDA के साथी हनुमान बेनीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, की ये मांग

Farmers Protest: नए कृषि बिलों पर NDA के साथी हनुमान बेनीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, की ये मांग
X
गृहमंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्र लिखकर उनसे निवेदन किया है कि जो सरकार ने तीन कृषि कानून किसानों पर थोपे हैं। उसे वापस लिया जाए।

गृहमंत्री अमित शाह को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्र लिखकर उनसे निवेदन किया है कि जो सरकार ने तीन कृषि कानून जो किसानों पर थोपे हैं। सरकार उन्हें वापस ले ताकि किसानों के हंगामे को शांत किया जा सके। हनुमान बेनीवाल ने कानून वापस न लेने पर एनडीए छोड़ने की धमकी भी दी है।

केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की घटक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने केंद्र सरकार से हाल में लागू कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है। आरएलपी ने कहा है कि अगर इस मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो वह एनडीए का सहयोगी दल बने रहने पर पुनर्विचार करेगी। आरएलपी के संयोजक व राजस्थान के नागौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित कर ट्वीट किया।

इसमें उन्होंने लिखा है कि अमित शाह जी, देश में चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाए गए तीन विधेयकों को तत्काल वापस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए।बेनीवाल ने आगे लिखा कि चूंकि आएलपी, राजग का घटक दल है परन्तु आरएलपी की ताकत किसान व जवान है।

इसलिए अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो मुझे किसान हित में राजग का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि आएलपी व भाजपा ने गत लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था जिसके तहत भाजपा ने राज्य में 25 में से एक सीट आरएलपी को दी। इस नागौर सीट से बेनीवाल सांसद चुने गए। विधानसभा में आरएलपी के तीन विधायक हैं।

Tags

Next Story