Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर हटाए बैरिकेड्स, राकेश टिकैत ने दे प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा (Ghazipur border) पर लगाए गए बैरिकेड्स और कंटीले तारों (barricades and concertina wires) को हटाकर सड़कों को साफ करना शुरू कर दिया है। मोदी सरकार (Modi Government) के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस (Police) ने गाजीपुर सीमा पर लोहे और सीमेंट के बैरिकेड्स की कई परतें, और कम से कम पांच परतों के कंसर्टिना तारों को स्थापित किया था।
पुलिस अधिकारियों और मजदूरों को गाजीपुर में NH9 पर लगे लोहे की कीलों को हटाते हुए भी देखा गया। यहां पर नवंबर 2020 से किसान आंदोलन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ (बीकेयू) से संबंधित हैं। बीकेयू किसान सामूहिक संयुक्ता किसान मोर्चा के नेतृत्व में कृषि विरोधी कानून आंदोलन का एक भागीदार है।
बैरिकेड्स को हटाने की शुरुआत 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद शुरू हुई है, जिसमें कहा गया था कि विरोध के लिए सड़कों को ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। जस्टिस एसके कौल ने कहा था कि कानून स्पष्ट है। आपको आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन सड़कें अवरुद्ध नहीं की जा सकतीं हैं।
#WATCH | Police barricading being removed from Ghazipur (Delhi-Uttar Pradesh) border where a farmers' agitation against the three farm laws is ongoing. pic.twitter.com/0rLUZvIuMW
— ANI (@ANI) October 29, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने किसान संघों को सुनवाई की अगली तारीख 7 दिसंबर तक दिल्ली की सीमाओं पर सड़क ब्लॉक हटाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर जवाब देने के लिए भी कहा है।
सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं
गाजीपुर में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान कहीं भी फसल बेच सकते हैं। अगर सड़कें खुली रहीं तो हम अपनी फसल बेचने के लिए संसद भी जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ता नहीं रोका है। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं।
PM had said that farmers can sell crops anywhere. If roads are open, we'll also go to Parliament to sell our crops. First, our tractors will go to Delhi. We haven't blocked the way. Blocking road is not part of our protest: Rakesh Tikait, BKU leader in Ghazipur pic.twitter.com/v9y0ER4uDK
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS