Farmers Protest: PM Modi नरेंद्र मोदी के राज्यसभा में दिये गये भाषण पर Rakesh Tikait ने की टिप्पणी, कह दी ये बड़ी बात

राज्यसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। इसमें उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है। इसबीच ही पीएम (PM Modi) ने कहा कि हम लोग अब तक कुछ शब्दों से परिचित थे। जैसे श्रमजीवी, बुद्धिजीवी, लेकिन अब एक और नई जमात पैदा हुई है। जो (Protest) आंदोलन जीवी है। उन्होंने आगे कहा कि आंदोलन चाहे फिर मजदूर का हो या स्टूडेंट्स का आप को हर आंदोलन में यह जमात नजर आएगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। पीएम के राज्यसभा (Rajya sabha) में दिये भाषण पर अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार (New Farm Bill) कृषि बिल के मसले को सुलझाने की जगह इसको और ज्यादा उलझा रही है।
सरकार को करना चाहिए यह काम
राकेश टिकैत ने पीएम के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने बातचीत के लिए कभी मना नहीं किया है। अगर प्रधानमंत्री बात करना चाहते हैं तो हमारा किसान मोर्चा उनसे बात करेग। इसके साथ ही टिकैत एमएसपी पर बोले कि किसान ने एमएसपी को खत्म करने के लिए नहीं कहा है। एमएसपी को अनिवार्य बनाने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। टिकैत यही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कह दिया कि जैसे प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से गैस सिलेंडर की सब्सीडी छोड़ने की अपील की है। वह उसी तरह विधायक और सांसदों से पेंशन छोड़ने की अपील करें।
इसके साथ ही किसान आंदोलन को जाट आंदोलन कहे जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन किसानों का है, चाहे फिर वह छोटा किसान हो या फिर बडा किसान। टिकैत ने कहा कि ये मसला पहले पंजाब फिर हरियाणा और फिर जाटों का बना, लेकिन अब यह किसानों का है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS