Farmers Protest: कल 3 दिसंबर को किसानों और केंद्र के बीच फिर होगी बैठक, मुलाकात से पहले किसान नेताओं का ऐलान

Farmers Protest: केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन तेज हो चला है। अब कल यानि 3 दिसंबर को दिल्ली में एक बार फिर किसान नेताओं और सरकार के बीच बातचीत होगी। इससे पहले हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3 दिसंबर की मुलाकात से पहले किसान नेताओं का ऐलान किया है कि वो केंद्र सरकार से बातचीत के लिए कल दिल्ली आ रहे हैं। आज दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 3 दिसंबर को किसान यूनियन के लोग आने वाले हैं। वो अपना पक्ष रखेंगे, सरकार अपना पक्ष रखेगी। देखते हैं कहां तक समाधान हो सकता है। लेकिन हमें जानकारी मिली है कि आधी रात को किसान नेता अपना ड्राफ्ट सरकार को भेजेंगे। उसके बाद सरकार उसपर बातचीत के लिए तैयार हो जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी दिल्ली बॉर्डर पर कल दिनांक 3 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शामिल होंगे। बैठक में जो भी विषय आएगा उसपर चर्चा होगी। कौन सी चीज कहां निराकरित की जा सकती है। उसका कानूनी पक्ष देखा जाएगा। उसके बाद किसी निर्णय की दिशा तय होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS