Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किसानों का लंच करते हुए ये वीडियो, आम लोगों ने कर दिया ट्रोल

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किसानों का लंच करते हुए ये वीडियो, आम लोगों ने कर दिया ट्रोल
X
Viral Video: दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के साथ अभी केंद्र सरकार की बातचीत जारी है। इसी बीच लंच का वक्त हुआ तो सरकार की तरफ से दिए गए खाने को किसान नेताओं ने खाने से मना कर दिया।

Viral Video: दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के साथ अभी केंद्र सरकार की बातचीत जारी है। इसी बीच लंच का वक्त हुआ तो सरकार की तरफ से दिए गए खाने को किसान नेताओं ने खाने से मना कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग लगातार ट्रोल कर रहे है।

आज दोपहर 12 बजे से किसानों और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन दूसरी बार बैठक हो रही है। जिसको लेकर अभी भी बातचीत जारी है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि एमएसपी पर अपनी मांग रखी जा रही है। किसानों ने अपनी ओर से दस पन्नों का खाका सरकार को दिया है। जिसमें 8 बिंदूओं पर सहमति नहीं बनी है। इसी बीच सरकार की तरफ से लंच भी रखा गया।


गुरनाम सिंह चढुनी सहित कई किसान नेताओं को केंद्र सरकार के द्वारा विज्ञान भवन में बुलाया गया है। सरकार द्वारा दिए गए भोजन को खाने से इनकार कर दिया। लंच के दौरान जब बैठक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया, तो किसानों से अनुरोध किया गया था कि वो भी लंच करें लेकिन किसानों ने खाना खाने से मना कर दिया। सभी किसान अपने साथ लंगर का खाना लेकर आए थे, सभी ने उसी भोजन को किया। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी प्रदान करने की अपील की।



लंच के दौरान एक किसान नेता ने कहा कि हम सरकार द्वारा दिए गए भोजन या चाय को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हम अपना भोजन खुद लाए हैं। नीचे दिए गए वीडियो में दिखाया गया है कि वे अपने टिफिन बॉक्स खोलकर खा रहे हैं। हरियाणा के भारतीय किसान यूनियन गुट का नेतृत्व गुरनाम सिंह कर रहे हैं और किसानों के विरोध के चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं। अन्य संघ के नेताओं ने भी विज्ञान भवन में सरकार द्वारा दिए जाने वाले भोजन को अस्वीकार कर दिया।

Tags

Next Story