Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किसानों का लंच करते हुए ये वीडियो, आम लोगों ने कर दिया ट्रोल

Viral Video: दिल्ली के विज्ञान भवन में किसानों के साथ अभी केंद्र सरकार की बातचीत जारी है। इसी बीच लंच का वक्त हुआ तो सरकार की तरफ से दिए गए खाने को किसान नेताओं ने खाने से मना कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक वर्ग लगातार ट्रोल कर रहे है।
आज दोपहर 12 बजे से किसानों और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन दूसरी बार बैठक हो रही है। जिसको लेकर अभी भी बातचीत जारी है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि एमएसपी पर अपनी मांग रखी जा रही है। किसानों ने अपनी ओर से दस पन्नों का खाका सरकार को दिया है। जिसमें 8 बिंदूओं पर सहमति नहीं बनी है। इसी बीच सरकार की तरफ से लंच भी रखा गया।
#WATCH | Delhi: Farmer leaders have food during the lunch break at Vigyan Bhawan where the talk with the government is underway. A farmer leader says, "We are not accepting food or tea offered by the government. We have brought our own food". pic.twitter.com/wYEibNwDlX
— ANI (@ANI) December 3, 2020
गुरनाम सिंह चढुनी सहित कई किसान नेताओं को केंद्र सरकार के द्वारा विज्ञान भवन में बुलाया गया है। सरकार द्वारा दिए गए भोजन को खाने से इनकार कर दिया। लंच के दौरान जब बैठक को कुछ समय के लिए रोक दिया गया, तो किसानों से अनुरोध किया गया था कि वो भी लंच करें लेकिन किसानों ने खाना खाने से मना कर दिया। सभी किसान अपने साथ लंगर का खाना लेकर आए थे, सभी ने उसी भोजन को किया। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से किसानों की सभी मांगों को स्वीकार करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी प्रदान करने की अपील की।
Respect for these sons of soil !! "We Brought Our Own Food": Farmers Refuse Lunch At Meet With Government. 🙏🏽💪🏽 @abhisar_sharma @kunalkamra88 @dhruv_rathee @JustinTrudeau https://t.co/xzXe7vRJyf
— Hemant Rathod (@RathodH2781) December 3, 2020
Indian farmers have truly taught @PMOIndia the meaning of no such thing as a free lunch after telling GOI that they do not want sarkari food have brought their own
— Kang sukhvir singh (@SukhvirKang) December 3, 2020
लंच के दौरान एक किसान नेता ने कहा कि हम सरकार द्वारा दिए गए भोजन या चाय को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हम अपना भोजन खुद लाए हैं। नीचे दिए गए वीडियो में दिखाया गया है कि वे अपने टिफिन बॉक्स खोलकर खा रहे हैं। हरियाणा के भारतीय किसान यूनियन गुट का नेतृत्व गुरनाम सिंह कर रहे हैं और किसानों के विरोध के चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं। अन्य संघ के नेताओं ने भी विज्ञान भवन में सरकार द्वारा दिए जाने वाले भोजन को अस्वीकार कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS