किसानों ने SC के निर्देश के बाद फ्लाईओवर के नीचे से टेंट हटाया, जानें राकेश टिकैत ने क्या दिया बयान

केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) के द्वारा लगाए गए तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों को विरोध प्रदर्शन जारी है। आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की फटकार के बाद किसानों ने उत्तर प्रदेश-दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर नेशनल हाईवे 24 (National Highway 24) पर फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली (Delhi) जाने वाली सर्विस लेन को खोल दिया है। किसानों ने यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन से अपने टेंट हटा लिए हैं। बता दें कि किसानों ने सबसे पहले इसी रास्ते को रोका था। किसानों ने रास्ता खोलने का निर्णय, मामला सुप्रीम कोर्ट (SC) में जाने के बाद लिया है।
इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसानों ने नहीं दिल्ली पुलिस ने बैरियर लगाकर रास्ते रोके हुए हैं। बैरिकेडिंग तक वाहन आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस बैरिकेडिंग हटाए। इसके अलावा टिकैत ने कहा कि रोड खुलने पर किसान दिल्ली जाएंगे या नहीं ये संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा। किसान नेता ने यह भी कहा कि यदि केंद्र की मोदी सरकार नहीं मानी तो किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। किसान यहां से नहीं हटेंगे, लेकिन लोगों को रास्ता देंगे। हम यहां एक पोस्टर लगाएंगे कि केंद्र सरकार ने रास्ता रोका हुआ है।
इस दौरान एक पत्रकार ने टिकैत से सवाल किया कि क्या सबकुछ हटा देंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हां सब हटा देंगे, इसके बाद दिल्ली जा रहे हैं और पार्लियामेंट पर बैठेंगे, जहां यह कानून बनाया गया है। हमें तो देश की राजधानी दिल्ली जाना है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसान आंदोलन के चलते रोड ब्लॉक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि किसी भी स्थिति में रोड को ब्लॉक नहीं किया जा सकता है।
आपके पास आंदोलन का अधिकार है, आखिर रोड क्यों ब्लॉक की हुई हैं। कोर्ट ने सुनवाई के बाद इस मामले में किसान संगठनों को 21 दिनों में जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 7 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें कि रोड ब्लॉक से होने वाली परेशानी के खिलाफ नोएडा के एक निवासी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS