दिल्ली की सीमाओं से किसानों की घर वापसी शुरू, विजय रैली के बाद आंदोलन स्थल खाली होंगे

दिल्ली की सीमाओं से किसानों की घर वापसी शुरू, विजय रैली के बाद आंदोलन स्थल खाली होंगे
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा से करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान जश्न में शामिल होने के लिए कुंडली पहुंचे हैं।

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के आश्वासन और संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के आंदोलन उठाने के ऐलान के बाद 379 वें दिन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के बॉर्डर्स से किसानों की वापसी शुरू हो गई है। सीमाओं (Borders) पर बाकी बचे हुए किसान आज (शनिवार) गाजे बाजे के साथ अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां निकालेंगे और अपने घरों के लिए रवाना हो जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा से करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान जश्न में शामिल होने के लिए कुंडली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों ने आज सुबह पहले अरदास की है। अब लंगर का कार्यक्रम होगा। लंगर की समाप्ती के बाद जुलूस के रूप में किसानों के जत्थे रवाना होंगे।

बता दें कि बीते गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के साथ सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित करने का ऐलान किया कर शनिवार से घर वापसी की घोषणा की था। ऐलान के बाद से बॉर्डर पर बचे किसानों ने सामान की पैकिंग पूरी तरह से कर ली है अब वह घर जानें के लिए पूरी से तरह से तैयार हैं।

आज अरदास और लंगर के आयोजन की समाप्ती के बाद वह घर को रवाना हो जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, किसानों ने जीटी रोड पर जाम की आशंका को देखते हुए अलग-अलग जत्थों में निकलने का निर्णय लिया है।

Tags

Next Story