Farooq Abdullah Video Viral: शम्मी कपूर के गाने पर जमकर थिरके फारूक अब्दुल्ला, सीएम अमरिंदर ने बजाई तालियां

Farooq Abdullah Video Viral: शम्मी कपूर के गाने पर जमकर थिरके फारूक अब्दुल्ला, सीएम अमरिंदर ने बजाई तालियां
X
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीते एक दिन से सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में ऐसा माहौल बना की अब्दुल्ला जमकर नाचे।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में फारूक अब्दुल्ला कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में दिवंगत बॉलीवुड स्टार शम्मी कपूर और मुम्ताज के सबसे सुपर ही गाने आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे पर नाच रहे हैं।

बता दें कि 4 मार्च को ये वीडियो शेयर किया गया था। जिसे अभी तक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और सबसे खास बात है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। 4 मार्च को पंजाब के सीएम बेटे रणिंदर सिंह की बेटी सहरइंदर कौर की शादी थी। ये पूरा कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था। उनकी पोती की शादी दिल्ली के बिजनस मैन देविन नारंग के बेटे आदित्य नारंग से हुई है। इस शादी में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी पहुंचे थे

Tags

Next Story