फारुख अब्दुल्ला ने की तालिबान से उम्मीद- इस्लामी उसूल पर चलाएंगे अच्छी हुकूमत `

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी सरकार (Talibani government) के गठन पर नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला (National Conference chief Farooq Abdullah) का एक विवादित बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनगर (Srinagar) में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कहा है कि अफगानिस्तान एक अलग देश है।
जो वहां पर आए हैं उन्हें अब उस मुल्क को संभालना है। उम्मीद करूंगा कि वे सभी से इंसाफ करेंगे और इस्लामी उसूल पर अच्छी हूकूमत चलाएंगे। उन्हें हर मुल्क (Country) के साथ दोस्ताना ताल्लुक पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बड़ी बात ये है कि धर्मनिरपेक्ष देशों के नेता फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) इस्लामिक उसूलों के सरकार की तरफदारी कर रहे हैं।
#WATCH | "I hope they (Taliban) will deliver good governance following Islamic principles in that country (Afghanistan) & respect human rights. They should try to develop friendly relations with every country," says National Conference chief Farooq Abdullah in Srinagar pic.twitter.com/b6hXNn2Bhr
— ANI (@ANI) September 8, 2021
नई सरकार शरिया कानून के दायरे में काम करेगी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफगानिस्तान में नई सरकार की घोषणा के बाद तालिबान (Taliban) के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) का बड़ा बयान सामने आया है। तालिबानी नेता अखुंदजादा ने कहा है कि नई सरकार शरिया कानून (sharia law) के दायरे में काम करेगी। साथ ही कहा कि नई सरकार जल्दी ही काम करना शुरू करेगी।
जानकरी के लिए आपको बता दें कि बीते मंगलवार को अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार (interim government) के गठन के बाद संगठन के सुप्रीम लीडर हिबतुल्लाह अखुंदाजादा ने सभी अग्निस्तानियों को विदेशी शासन से स्वतंत्रता मिलने की बधाई दी। रिपोर्ट के अनुसार, हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने अपनी नीति स्पष्ट करते हुए कहा कि तालिबान उन सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों, संधियों और प्रतिबद्धताओं को मानेगा, जो इस्लामी कानून यानी शरिया के विपरीत नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS