JKCA Money Laundering Scam: ED ने फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति जब्त की, जानें पूरा मामला

JKCA Money Laundering Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में 113 करोड़ रुपये के घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर बड़े कार्रवाई की है। 113 करोड़ रुपये की धांधली को लेकर अब्दुल्ला की संपत्ति सीज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में 113 करोड़ रुपये के घोटाले में जेके के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति सीज कर दी गई है। इस मामले में करीब 43.69 करोड़ रुपये का गबन का खुलासा हुआ है। ईडी ने अब्दुल्ला के 3 घर, 2 प्लॉट और 1 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को सीज किया है। जिसकी पूरी कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है।
ईडी ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ की संपत्ति को अटैज किया गया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने संपत्ति जब्त की है। फिलहाल, प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है।
जेएंडके क्रिकेट निकाय से जुड़े धन-शोधन के आरोपों को देख रहा है। सीबीआई ने 2018 में 2002 से लेकर 2011 के बीच हुए लेन देन की जांच कर रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और तीन अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS