फारूक अब्दुल्ला बोले- हम गांधी के भारत को वापस लाना चाहते हैं, नगालैंड को लेकर सरकार की आलोचना की

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने मंगलवार को जम्मू (Jammu) में एनसी (NC) के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब में केंद्र सरकार के हालिया बीएसएफ अधिकार क्षेत्र की आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से राज्य में नगालैंड जैसी स्थिति पैदा होना तय है।
केंद्र ने पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पहले की 15 किलोमीटर की सीमा से 50 किलोमीटर के भीतर तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी करने के लिए बल को अधिकृत करने के लिए बीएसएफ अधिनियम में संशोधन किया है। वे इंतजार नहीं करते। वे दूसरों को शामिल किए बिना जो करना चाहते हैं वह करते हैं। क्या पंजाब पुलिस चीजों को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं थी? इस कदम से नागालैंड जैसी स्थिति पैदा होना तय है जहां बेगुनाह मारे जा रहे हैं। नागालैंड के मोन जिले में चार और पांच दिसंबर को तीन अलग-अलग घटनाओं में कथित तौर पर 14 नागरिक मारे गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति गंभीर है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी" को हटाने के अपने वादे को निभाने में विफल रहे हैं।
#WATCH | We never raised any slogan against India. We were called Pakistanis... I was called even Khalistani... We follow the path of (Mahatma) Gandhi & want to bring Gandhi's India back: National Conference chief Farooq Abdullah in Jammu (07.12.2021) pic.twitter.com/MAVlzoGPas
— ANI (@ANI) December 8, 2021
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमने कभी भारत के खिलाफ कोई नारा नहीं लगाया। हमें पाकिस्तानी कहा गया। मुझे खालिस्तानी भी कहा जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि हमनें बो नमक नहीं खाया है जिससे हम डर जाएंगे। हम वो लोग नहीं हैं। हम मुकाबला करेंगे आपसे, ईमानदारी से करेंगे। हमने कभी बंदूक नहीं उठाई, कभी ग्रेनेड नहीं उठाया, कोई पत्थर नहीं मारा, हम (महात्मा) गांधी के रास्ते पर चलते हैं और गांधी के भारत को वापस लाना चाहते हैं। सिर्फ गांधी का हिंदुस्तान, हमनें हिलाक किया है तो गांधी के हिंदुस्तान से किया है, गौडसे के हिलाक से नहीं किया। हमने कभी फर्क नहीं किया ये हिंदू है, मुसलमान है ये सिख है। क्योंकि पैदा करने वाला ईश्वर है। मुझे नेहरू के खानदान में पैदा किया होता तो मैं आज ब्रहाम्ण होता।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS