FASTag आज रात 12 बजे से होगा जरूरी, इसके बिना टोल प्‍लाजा से गुजरने पर देना होगा इतना टैक्स

FASTag आज रात 12 बजे से होगा जरूरी, इसके बिना टोल प्‍लाजा से गुजरने पर देना होगा इतना टैक्स
X
FASTag देश के सभी टोल प्लाजा को ऑनलाइन करने के लिए आज रात 12 बजे से जरूरी हो जाएगा। वहीं 16 दिसंबर से एनईएफटी की सुविधा 24 घंटे मिलेगी।

FASTag देश के सभी टोल प्लाजा को ऑनलाइन करने के लिए आज रात 12 बजे से जरूरी हो जाएगा। केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग लगने के लिए कहा था। वहीं 16 दिसंबर से एनईएफटी की सुविधा 24 घंटे मिलेगी।

देश भर के विभिन्न टोल प्लाजाओं पर यातायात कम करने के लिए फास्टैग को लागू किया जा रहा है। इससे लोगों को सुविधाएं मिलेगी तो वहीं सरकार के पास कैशलेस पैसा आएगा।

वहीं दूसरी तरफ अगर गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा होगा तो ऐसे में गाड़ी मालिक को दोगुना टैक्स देना होगा। लेकिन खबर है कि इस अवधि को सरकार आगे भी बढ़ा सकती है। इसको लेकर अभी तक किसी तरह का आदेश सामने नहीं आया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पूरी तरह से टोल को इलेक्ट्रॉनिक बनाने के लिए तैयार है। सरकार ने सभी गाड़ियों को फास्टैग का उपयोग करके इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान करने के लिए अनिवार्य कर दिया है।

कहां से खरीद सकते हैं फास्टैग

कोई भी गाड़ी मालिक फास्टैग को एमजॉन डॉट इन या भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक के साथ-साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक से खरीद सकते हैं।

क्या हैं फास्टैग ?

फास्टैग एक तरह से टोल टैक्स को प्रीपेड रिचार्जेबल करने वाला टैग है जो फास्टैग से खुद स्कैन होने के बाद भुगतान कर लेता है। फास्टैग की मदद से आपको टोल भुगतान के लिए अपने वाहन को टोल प्लाजा पर रोकना नहीं पड़ेगा। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा को पार करेगा। वाहन के विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए फास्टैग से से जुड़े बैंक खाते या प्रीपेड वॉलेट से टोल टैक्स कट जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story