Fathers Day 2019 : फादर्स डे कब है, जानें कब और कैसे शुरू हुआ फादर्स डे

फादर्स डे कब है 2019 (Fathers Day Kab Hai 2019) में अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि पूरे विश्व में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father's Day) मनाया जाता है। इस बार फादर्स डे 2019 (Fathers Day 2019) में 16 जून (16 June) को मनाया जाएगा। लेकिन क्या आपको पता है फादर्स डे का इतिहास (Fathers Day History in Hindi) क्या है और क्यों फादर्स डे मनाया जाता है (Fathers Day Kyu Manaya Jata Hai), अगर नहीं तो आइये जानते हैं फादर्स डे की कहानी (Fathers Day Story)....
एक इंसान से जब भी आप पूछेंगे कि आपकी जिन्दगी में कितने खास लोग हैं तो उसका जवाब होगा कि बहुत, पर उन खास लोगों में सबसे खास कौन है का सवाल पूछेंगे तो वो किसी और का नाम न लेकर बस और बस अपने पापा का नाम लेगा। दुनिया के हर इंसान को अपना पिता सबसे प्यारा लगता है। पिता का बेटे पर और बेटे का पिता पर भरोसा अटूट होता है।
पिता का सम्मान सदियों से होता रहा है। द्वापर युग हो या श्रेता युग, हर जगह पिता का सम्मान सर्वोपरी है। इतिहास में बहुत सारी कहानियां पिता को लेकर है। पिता को सम्मान देने के लिए दुनिया के लोगो ने साल का एक दिन तय किया। वो दिन रखा जून का तीसरा रविवार। इस दिन लोग पिता को अपनी तरफ से उपहार देते हैं उन्हें खुश रखने की जितनी कोशिश होती है करते हैं। आईए जानते हैं कब शुरू हुआ फादर्स डे....
सबसे पहले फादर्स डे पश्चिम वर्जीनिया के फेयरमोंट में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था। कहा जाता है कि 6 दिसम्बर 1907 को मोनोगांह के एक खान दुर्घटना में 210 पिताओं की मौत हो गई थी जिसके बाद ग्रेस गोल्डन क्लेटन ने एक विशेष दिवस का आयोजन किया। जिसे फदर्स डे का नाम दिया गया। प्रथम फादर्स डे चर्च आज भी सेन्ट्रल यूनाइटेड मेथोडिस्ट चर्च के नाम से फेयरमोंट में मौजूद है।
पश्चिमी वर्जीनिया द्वारा पहले फादर्स डे को छुट्टी के रूप में दर्ज नहीं किया गया था। कई अन्य सूत्र बताते हैं कि प्रथम फादर्स डे वशिंगटन के सोनोरा स्मार्ट डोड के प्रयासो से दो वर्ष बाद 19 जून 1910 को आयोजित किया गया था। 1909 में स्पोकने सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च के बिशप द्वारा हाल ही में मान्यता प्राप्त मदर्स डे पर दिए गए एक धर्मउपदेश को सुनने के बाद, डोड को लगा कि पिताधर्म को भी अवश्य मान्यता मिलनी चाहिए।
1910 से फादर्स डे मनाया जाने लगा। 1924 में अमेरिकी राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने फादर्स डे पर अपनी सहमति दी। फिर 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जानसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की। 1972 में अमेरिका में फादर्स डे पर स्थायी अवकाश घोषित हुआ। फिलहाल पूरे विश्व में जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। भारत में भी धीरे-धीरे इसका प्रचार-प्रसार बढ़ता जा रहा है।
पिता के प्रति लोगों का स्नेह आमतौर पर नहीं खुल पाता पर जब उनके लिए कोई विशेष दिन निर्धारित हो जाए तो हिम्मत अपने आप आ जाती है और हम अपनी बात खुलकर उन्हें बोल पाते हैं। पिता इंसान की जिंदगी को सवांरने में सबसे बड़ा रोल अदा करते हैं। उनके सहयोग से ही तो सबकुछ संभव होता है। जितना हो सके पिता का खयाल रखें। पिता खुश तो आपकी दुनिया खुश....।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS