Father's Day 2021 Date: जानें 20 जून को ही क्यों मनाया जाएगा फादर्स डे, ये है इस दिन का याद रखने का सबसे अच्छा तरीका

Father's Day 2021 Date: भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में फादर्ड डे (Father's Day) को बड़े ही जश्न के साथ मनाया जाता है। पिता के सम्मान में यह दिन मनाया जाता है। पिता अपने बच्चों के जीवन में जो योगदान देते हैं और परिवार में सभी को साथ लेकर आगे चलते हैं, उसे पहचानने के लिए दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है। यह दिन पिता के जश्न का दिन होता है। हालांकि यह दुनिया भर में विभिन्न तारीखों पर मनाया जाता है, लेकिन कई देश इस दिन को जून के तीसरे रविवार को मनाते हैं।
कब है फादर्स डे (Kab Hai Fathers Day)
हर साल फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार भारत में 20 जून को यह खास दिन मनाया जाएगा।
फादर्स डे कैसे मनाते हैं (Why Celebrate Fathers Day)
यह दिन बच्चों के लिए अपने पिता को सम्मान देने का दिन होता है। बच्चें कार्ड, गिफ्ट और फूल, केक काट कर इस दिन का जश्न मनाते हैं। कई लोग अपने पिता के कमरे को सजाते हैं, उन्हें स्पेशल गिफ्ट देकर सरप्राइज देते हैं।
क्या हर साल बदल जाती है फादर्स डे की तारीख (Fathers Day Date)
अगर यह तारीख आपके लिए खबर है, तो बूरा मत मानिएगा। क्योंकि ये दिन साल-दर-साल बदलता रहता है। अगर आप कभी भूल जाते हैं, तो बस इतना याद रखें कि फादर्स डे हमेशा जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। जून का तीसरा रविवार हर साल के लिए फिक्स है।
फादर्स डे का इतिहास (History of Fathers Day)
दुनिया में मदर्स डे, ब्रदर्स डे, फादर्स डे, हर दिन का अपना एक अलग महत्व है और हर किसी के पीछे एक कहानी जुड़ी हुई है। 1909 में सोनोरा स्मार्ट डोड नाम की एक महिला ने माता पिता के लिए मातृ दिवस के बराबर पितृ दिवस की मांग की। 19 जून 1910 को वाशिंगटन राज्य ने पहली बार फादर्स डे मनाया। तभी से यह दिन सभी देशों में सेलेब्रेट किया जाता है, कई देशों में फादर्स डे इन दिन नहीं मनाया जाता है। सोनोरा स्मार्ट डॉड ने अपने पिता विलियम जैकसन स्मार्ट के प्यार और त्याग से प्रेरित होकर पितृ दिवस की नींव रखी थी। सोनोरा के पिता ने अमेरिकन सिविल वॉर में हिस्सा लिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS