दक्षिण भारत के राज्यों में आतंकी हमले की आशंका, सेना ने किया अलर्ट

दक्षिण भारत के राज्यों में आतंकी हमले की आशंका, सेना ने किया अलर्ट
X
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच भारतीय सने ने दक्षिणी राज्यों में आतंकी हमले को लेकर चेतावनी जारी की है। दक्षिणी कमान के कमांडिंग अफसर ले. जनरल एस के सैनी के मुताबिक सेना को आतंकी हमले को लेकर इनपुट मिले हैं। भारत और पाकिस्तान को बांटने वाले सर क्रीक क्षेत्र में कुछ संदिग्ध नाव मिली हैं। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आतंकी यहां रुके थे।

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच भारतीय सने ने दक्षिणी राज्यों में आतंकी हमले को लेकर चेतावनी जारी की है। दक्षिणी कमान के कमांडिंग अफसर ले. जनरल एस के सैनी के मुताबिक सेना को आतंकी हमले को लेकर इनपुट मिले हैं। भारत और पाकिस्तान को बांटने वाले सर क्रीक क्षेत्र में कुछ संदिग्ध नाव मिली हैं। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आतंकी यहां रुके थे।

वहीं केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने राज्य के सभी जिलों में चेतावनी जारी की है। केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) लोकनाथ बहेरा ने इस मामले में कहा कि राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा, 'सेना द्वारा दी गई आतंकी हमले की चेतावनी के चलते राज्य के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य भर की पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बनाए रखने के लिए निर्देश दिया गया है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने गुजरात के करीब सर क्रीक क्षेत्र में एसएसजी कमांडो तैनात किए हैं। खुफिया एजेंसियों ने इससे पहले 30 अगस्त को भी समुद्री रास्ते से गुजरात में घुसपैठ की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद गुरूवार को कच्छ के कांडला और अदाणी समूह के मुंद्रा बंदरगाह पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story