एटीएम से बार-बार निकालते हैं रुपये तो हो जाएं सावधान, 5 हजार से अधिक रुपये निकालने पर लगेगा शुल्क!

एटीएम से बार-बार निकालते हैं रुपये तो हो जाएं सावधान, 5 हजार से अधिक रुपये निकालने पर लगेगा शुल्क!
X

संभव है कि अब एटीएम से 5000 रुपए से ज्यादा एकसाथ निकालने पर आपको कुछ चार्ज भरना पड़े। इसको लेकर रिजर्व बैंक विचार कर रहा है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने और कैश निकासी की आदत को कम करने के लिए रिजर्व बैंक चार्ज वसूलने के बारे में विचार कर रहा है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन बैंक्स असोसिएशन के चीफ एग्जिक्युटिव वीजी कन्नन की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने कैश निकासी की आदत को कम करने के लिए जो अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें इस बात का जिक्र किया गया था। इस रिपोर्ट को उन्होंने 22 अक्टूबर 2019 को रिजर्व बैंक को सौंपा था, हालांकि इसे कभी सार्वजनिक नहीं किया गया।

पहले आरबीआई ने याचिका खारिज की

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, आरटीआई कार्यकर्ता श्रीकांत एल की याचिका को आरबीआई के पब्लिक इन्फॉर्मेश ऑफिसर (पीआईओ) ने पहले खारिज कर दिया था। बाद में उन्होंने रिजर्व बैंक के रेस्पांस के खिलाफ अपील की, जिसके बाद उन्हें रिपोर्ट की एक्सेस मिली। श्रीकांत ने इस कॉपी को पब्लिक डोमेन में सामने रखा है।

एटीएम का ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ा

इस रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम का ऑपरेशनल कॉस्ट काफी बढ़ गया है। इसके अलावा इंटरचेंज फीस और एटीएम यूजेज चार्ज कैप की समीक्षा 2012 और 2008 से नहीं की गई है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सेमी अर्बन और रूरल एरिया में एटीएम की काफी कम संख्या है। वहा बड़ी संख्या में नई एटीएम मशीन लगाने की जरूरत भी है।

Tags

Next Story