INDIA Vs NDA: एनडीए के 38 दलों पर विपक्ष की 'Special 26' भारी! लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा

INDIA Vs NDA: एनडीए के 38 दलों पर विपक्ष की Special 26 भारी! लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दावा
X
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पक्ष-विपक्ष ने कमर कस ली है। विपक्ष अपनी 'स्पेशल 26' के साथ बीजेपी (BJP) को केंद्र से हटाने की तैयारी में है। वहीं, एनडीए भी 38 दलों के साथ विपक्ष का सामना करने के लिए तैयार है। आंकड़ों में भले ही एनडीए के पास 38 दल हैं, लेकिन इनमें से 25 ऐसे दल हैं, जिसके पास एक भी लोकसभा सांसद नहीं है। पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

INDIA Vs NDA: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर देशभर के तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) लगातार दो बार विजय रथ पर चढ़ने के बाद हैट्रिक लगाने के प्रयास में है, जबकि विपक्ष की कोशिश है कि इस बार किसी भी तरह से केंद्र में सरकार परिवर्तन हो। इस चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष तमाम वैचारिक मतभेदों को भुलाकर एक साथ आने के लिए रजामंद नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष की दूसरी बैठक बेंगलुरु (Bangalore Meeting) में हो रही है। इस बैठक में कुल 26 दलों ने हिस्सा लिया है। दूसरी ओर विपक्ष की महागठबंधन के जवाब में एनडीए (Grand Alliance) भी कुल 38 दलों के साथ बैठक कर रही है। आंकड़ों को देखते हुए आपको लग सकता है कि एनडीए मजबूत है, क्योंकि एनडीए के साथ कुल 38 पार्टियां है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से 25 दल ऐसे हैं, जिनके पास एक भी लोकसभा सांसद नहीं है। वहीं, विपक्ष में भी कुल 10 ऐसी पार्टी है, जिसके पास एक भी लोकसभा सांसद नहीं है।

NDA और विपक्षी दलों के पास सांसदों की संख्या

NDA के 25 दलों के पास जीरो सांसद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 17 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की बड़ी बैठक होने वाली है। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में कुल 38 दलों ने हिस्सा लिया है, इनमें से 25 दल ऐसे हैं, जिनके पास एक भी सांसद नहीं है। जिनमें जेजेपी, आजसू, आईएमकेएमके, आरपीआई, बीपीपी, आईटीएफटी, तमिल महिला कांग्रेस, पीएमके, एमजीपी, निषाद पार्टी, असम गण परिषद, यूपीपीएल, जनसेना, आरएलएसपी (उपेंद्र कुशवाहा), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, सुभासपा, बीडीजेएस, जीएनएलएफ, केरला कांग्रेस (थामस), जेआरएस, यूडीपी, जेएसपी और पीजेपी दल शामिल है। आरपीआई का एक एक सदस्य राज्यसभा में है, लेकिन लोकसभा में कोई सांसद नहीं है।

NDA के 8 दलों के पास 1-1 सासंद

इसके अलावा एनडीए में आठ दल ऐसे हैं, जिनके पास लोकसभा में सिर्फ एक सांसद है। जिनमें एआईआरएनसी, एआईएडीएमके, एनपीएफ, एनपीपी, सिक्किम क्रांति मोर्चा, एनडीपीपी, एमएनएफ और चिराग पासवान की एलजेपी शामिल है। वहीं, अपना दल के पास 2, जबकि पशुपति पारस की एलजेपी के पास पांच सांसद हैं। इसके अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास 12 सांसद हैं। बीजेपी के पास सबसे अधिक 303 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए में शामिल तमाम दलों की स्थिति साफ नजर आती है।

विपक्ष के 10 दलों के पास शून्य सासंद

बता दें कि सिर्फ एनडीए ही नहीं, बल्कि विपक्षी खेमें के कुल 26 दलों में 10 दल ऐसे हैं, जिनके पास लोकसभा में जीरो सांसद है। इसमें आम आदमी पार्टी, पीडीपी, आरजेडी, आरएलडी, आरएसपी, केरला कांग्रेस, सीपीआई (माले), एआईएफबी, फॉरवर्ड ब्लॉक, अपना दल (कमेरावादी) और एमएमके दल शामिल है। आरएलडी और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा में सांसद है, लेकिन लोकसभा में सांसद नहीं है।

INDIA में किसके पास कितने लोकसभा सांसद

विपक्षी खेमे में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, जिसके पास कुल 52 लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा टीएमसी के पास 22 लोकसभा सांसद है, जबकि डीएमके के पास 24, जेडीयू के पास 16, एनसीपी के पास 4, ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के पास 3, सीपीएम के पास 3 और शिवसेना (उद्धव गुट) के पास 8 लोकसभा सांसद हैं।

वहीं, केरला कांग्रेस (एम), केएमडीके और एमडीएमके के पास एक-एक लोकसभा सांसद हैं। जबकि जेएमएम, वीसीके और सीपीआई के पास 2-2 लोकसभा सांसद हैं। इससे एनडीए और INDIA में फर्क साफ नजर आ रहा है। विपक्ष में भले ही सिर्फ 26 दल हो, लेकिन इनमें से ज्यादातर दल ऐसे हैं, जिनके पास अच्छे खासे लोकसभा सांसद है। दूसरी ओर एनडीए में 38 दलों के शामिल होने के बाद भी बीजेपी को छोड़कर अन्य दलों के पास लोकसभा सांसद की संख्या काफी कम है।

ये भी पढ़ें...Bengaluru Opposition Meet LIVE: विपक्ष का बेंगलुरु में महामंथन, क्या NDA को हराएगा 'इंडिया'

Tags

Next Story