विशाखापत्तनम में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, एक घायल, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर

विशाखापत्तनम में फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, एक घायल, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर
X
विशाखापत्तनम के डीसीपी सुरेश बाबू ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है।

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में देर रात एक फार्मा कंपनी में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेकिन अब राहत की बात यह है कि 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।

विशाखापत्तनम के डीसीपी सुरेश बाबू ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 90 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है और आग बुझाने का काम अब भी जारी है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही इलाके में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था। सूत्रों की मानें तो धमाका पहले फार्मा सिटी में सुनाई दिया। उसके बाद बड़े स्तर पर आग लग गई। सूत्रों के अनुसार रेमकी सॉल्वैंट्स की इकाई कोस्टल वेस्ट प्रबंधन परियोजना में घटना घटी।

Tags

Next Story