वित्त मंत्री Sitharaman ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, बोली- आपने रायता फैलाया और हम...

Parliament Monsoon Session 2023: संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को पेश किया। इस दौरान उन्होंने बैंकों की हालत में हुए सुधार के बारे में जानकारी देते हुए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपीए (UPA) ने बैंकों में जो रायता फैलाया था, उसे हम एनडीए सरकार (NDA Government) में साफ करने का काम कर रहे हैं।
'सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहे'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने भारतीय बैंकिंग की वृद्धि को लेकर कहा कि यूपीए के कार्यकाल में बैंकों की हालत काफी खराब थी। फंसे हुए कर्ज को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे थे, लेकिन एनडीए सरकार में बैंकों की हालत में सुधार हुआ है और परिणाम सबके सामने है। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि आज देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस समय लाभ में चल रहे हैं। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस समय रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ से ज्यादा का फायदा कमा रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का उदाहरण देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में इसका शुद्ध लाभ18 लाख 537 करोड़ रुपये रहा है।
ग्लोबल रैंकिंग में भारत पहुंचा 5वें नंबर पर
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) की गति को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देशों में विकास दर 3 फीसदी पर पहुंच गई। आज दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही है और ब्रिटेन जैसे देश भी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। इसके अलावा यूरोप भी इस समय आर्थिक संकट (Economic Crisis) से गुजर रहा है। इसके बाद उन्होंने ग्लोबल रैंकिंग की बात करते हुए विपक्ष पर वार किया और कहा कि साल 2014 में भारत ग्लोबल रैंकिंग में 10वें रैंक पर था, लेकिन आज आगे बढ़ते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गया है।
Also Read: बढ़ती महंगाई के बीच गवर्नर Shaktidas Kant ने दी लोगों को राहत, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS