वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के साथ की बैठक, कहा नहीं है नगदी की दिक्कत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के साथ की बैठक, कहा नहीं है नगदी की दिक्कत
X
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक की है। जिसमें कहा है कि अभी तक ऐसा मामला सामने नहीं आया जब किसी ने नगदी को लेकर शिकायत की हो। थोक क्षेत्र में जरूर थोड़ी बहुत दिक्कत हुई थी। लेकिन खुदरा क्षेत्र में नगदी की कोई दिक्कत नहीं आयी।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में मंदी आने के बाद निजी क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक की है। वित्त सचिव राजीव कुमार की मौजूदगी में निजी क्षेत्र के बैंकों सहित अन्य के साथ अर्थव्यवस्था के अलग-अलग पहलुओं पर बातचीत की। उसमें निजी बैंकों के अधिकारियों की शिकायतें और सुधारों को लेकर बातचीत की गई है।

दूसरी तरफ बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि नगदी को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आयी है। अभी तक ऐसा मामला सामने नहीं आया जब किसी ने नगदी को लेकर शिकायत की हो। थोक क्षेत्र में जरूर थोड़ी दिक्कत हुई थी। लेकिन खुदरा क्षेत्र में नगदी की कोई दिक्कत नहीं आयी।

अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने के लिए प्रेरित हैं। खपत में बढ़ोतरी हो रही है और मांग बढ़ रही है। आने वाले छह माह में एक या दो क्षेत्र ही होंगे जिनमें दिक्कत होगी। बाकि क्षेत्र पहले की तरह से कार्य करने लग जाएंगे।

पीएमसी मामले को संभाल रहा है आरबीआई



वित्त मंत्री निर्माल से पीएमसी बैंक के संबंध में पूछा गया। उन्होंने कहा है कि इस समय आरबीआई इसे संभाल रहा है। सरकार कर्मचारियों और लोगों के हित में बेहतर-बेहतर कर रही है। इससे प्रभावित लोगों की पूरी मदद की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story